ETV Bharat / state

चार हजार साल पुरानी पद्धति 'एक पौधा एक मटका' NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण

देशभर भर में पानी बचाने की बात हो रही है. साथ ही पानी के बूंद-बूंद को सहेजे जाने की जरूरत पर भी तमाम कोशिशें की जा रही हैं. ऐसे में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीजी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट और उजास ओपन स्कॉउट रोवर दल के रोवर्स ने चार हजार साल पुरानी 'एक पौधा एक मटका' पद्धति से पौधारोपण किया.

चार हजार साल पुरानी पद्धति से NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:27 PM IST

बाड़मेर. मटका पद्धति से पौधों को पानी देने पर समय के साथ मेहनत की भी बचत होगी. एनसीसी कैडेट और उजास ओपन स्काउट रोवर दल के सोलह रोवर्स का जन्मदिन जुलाई माह में आता है. सभी ने चार हजार साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति को अपनाते हुए पौधे रोपित किए. पौधे को सुरक्षित करने के लिए मटके का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका पानी रिस कर पौधे को संरक्षित करेगा. कैप्टन किशोर जानी ने एनसीसी कैडेट्स को इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर शपथ दिलाई.

चार हजार साल पुरानी पद्धति से NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण

गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने हाल ही में मटका सिंचाई पद्धति का अपने कार्यक्रम मन की बात में जिक्र किया था. उन्होंने अफ्रीका की चार हजार साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति की जानकारी ब्लॉक में भी दी है. पीएम ने ब्लॉग में लिखा कि इस पद्धति का इस्तेमाल गुजरात के कई हिस्सों में सालों से किया जा रहा है. इस पद्धति से पानी को 70 प्रतिशत तक बचाया जा सकता है. इससे पौधा हरा भरा रहता है. मटका सिचांई की शुरुआत अफ्रीका में करीबन चार हजार साल पहले हुई थी. अफ्रीका मे इसे ओल्ला कहते है और सिचांई के लिए छिद्रित मटके का इस्तेमाल किया जाता है.

दरअसल, पौधा रोपते समय जो गड्ढा खोदा जाता है. उसी के गड्ढे में कुछ दूर पर कोई पुराना मटका रख देते हैं और मटके की तली में एक छेद किया जाता है. इस छेद से होकर एक जूट की रस्सी पौधे की जड़ तक पहुंचाई जाती है. अब पौधा रोपने के बाद मटकी के निचले हिस्से को पानी भी पौधे की जड़ों की तरह खोदी गई मिट्टी से मटके को मुंह तक ढक दिया जाता है. इससे फायदा यह होगा कि एक बार मटके को पानी से भर देंगे तो अगले चार-पांच दिन तक फिर से पौधे को पानी देने की जरूरत नहीं होगी. मटके की तली में लगी जूट की रस्सी बूंद-बूंद टपकते हुए पौधे की जड़ों तक पानी पहुंचाती रहेगा. जैसे-जैसे पानी लेता रहेगा, वैसे-वैसे मटके का पानी कम होता जाएगा. इस तरह तो पानी, समय और मेहनत की बचत होगी. वहीं दूसरी तरफ पौधे की बढ़ने की गति तेज रहेगी.

बाड़मेर. मटका पद्धति से पौधों को पानी देने पर समय के साथ मेहनत की भी बचत होगी. एनसीसी कैडेट और उजास ओपन स्काउट रोवर दल के सोलह रोवर्स का जन्मदिन जुलाई माह में आता है. सभी ने चार हजार साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति को अपनाते हुए पौधे रोपित किए. पौधे को सुरक्षित करने के लिए मटके का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका पानी रिस कर पौधे को संरक्षित करेगा. कैप्टन किशोर जानी ने एनसीसी कैडेट्स को इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल को लेकर शपथ दिलाई.

चार हजार साल पुरानी पद्धति से NCC कैडेट्स ने किया पौधारोपण

गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने हाल ही में मटका सिंचाई पद्धति का अपने कार्यक्रम मन की बात में जिक्र किया था. उन्होंने अफ्रीका की चार हजार साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति की जानकारी ब्लॉक में भी दी है. पीएम ने ब्लॉग में लिखा कि इस पद्धति का इस्तेमाल गुजरात के कई हिस्सों में सालों से किया जा रहा है. इस पद्धति से पानी को 70 प्रतिशत तक बचाया जा सकता है. इससे पौधा हरा भरा रहता है. मटका सिचांई की शुरुआत अफ्रीका में करीबन चार हजार साल पहले हुई थी. अफ्रीका मे इसे ओल्ला कहते है और सिचांई के लिए छिद्रित मटके का इस्तेमाल किया जाता है.

दरअसल, पौधा रोपते समय जो गड्ढा खोदा जाता है. उसी के गड्ढे में कुछ दूर पर कोई पुराना मटका रख देते हैं और मटके की तली में एक छेद किया जाता है. इस छेद से होकर एक जूट की रस्सी पौधे की जड़ तक पहुंचाई जाती है. अब पौधा रोपने के बाद मटकी के निचले हिस्से को पानी भी पौधे की जड़ों की तरह खोदी गई मिट्टी से मटके को मुंह तक ढक दिया जाता है. इससे फायदा यह होगा कि एक बार मटके को पानी से भर देंगे तो अगले चार-पांच दिन तक फिर से पौधे को पानी देने की जरूरत नहीं होगी. मटके की तली में लगी जूट की रस्सी बूंद-बूंद टपकते हुए पौधे की जड़ों तक पानी पहुंचाती रहेगा. जैसे-जैसे पानी लेता रहेगा, वैसे-वैसे मटके का पानी कम होता जाएगा. इस तरह तो पानी, समय और मेहनत की बचत होगी. वहीं दूसरी तरफ पौधे की बढ़ने की गति तेज रहेगी.

Intro:बाड़मेर

4000 साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति से एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

देशभर भर में पानी बचाने की बात हो रही है इसके साथ ही पानी के बूंद बूंद को सहेजे जाने की जरूरत पर भी तमाम कोशिशें की जा रही है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीजी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट और उजास ओपन स्काउट रोवर दल के रोवर्स ने 4000 साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति से पौधारोपण किया। मटका पद्धति से पौधे को पानी देने पानी और समय के साथ मेहनत की भी बचत होगी। एनसीसी कैडेट और उजास ओपन स्काउट रोवर दल के सोलह रोवर्स का जन्मदिन जुलाई माह में आता है। सभी ने 4 हजार साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति को अपनाते हुए पौधे रोपित किए पौधे को सुरक्षित करने के लिए मटके का प्रयोग किया जा रहा है जिसका पानी रिस कर पौधे को संरक्षित करेगा । कैप्टन किशोर जानी ने एनसीसी कैडेट्स को इन पौधों की सुरक्षा और सार संभाल को लेकर शपथ दिलाई।





Body:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मटका सिंचाई पद्धति का चित्र मन की बात में किया था उन्होंने अफ्रीका की 4000 साल पुरानी एक पौधा एक मटका पद्धति की जानकारी ब्लॉक में भी दी हैं । प्रधानमंत्री ने ब्लॉग में लिखा कि इस पद्धति का इस्तेमाल गुजरात के कई हिस्सों में कई सालों से किया जा रहा है । इस पद्धति से पानी को 70% तक बचाया जा सकता है। इसे पौधा हरा भरा रहता है। मटका सिचांई की शुरुआत अफ्रीका मे करीबन 4000 साल पहले हुई थी। अफ्रीका मे इसे ओल्ला कहते है और सिचांई के लिए छिद्रित मटके का इस्तेमाल किया जाता है।





Conclusion:दरअसल पौधा रोपते समय जो गड्ढा खोदा जाता है, उसी के गड्ढे में कुछ दूर पर कोई पुराना मटका रख देते हैं और मटके की तली में एक छेद किया जाता है । इस छेद से होकर एक जूट की रस्सी पौधे की जड़ तक पहुंचाई जाती है । अब पौधा रोकने के बाद मटकी के निचले हिस्से को पाना भी पौधे की जड़ों की तरह खोदी गई मिट्टी से मटके को मुँह तक ढँक दिया जाता हैं । इससे फायदा यह होगा कि एक बार मटके को पानी से भर देंगे तो अगले चार-पांच दिन तक फिर से पौधे को पानी देने की जरूरत नहीं होगी। मटके की तली में लगी जूट की रस्सी बूंद बूंद टपकते हुए पौधे की जड़ों तक पानी पहुंच आती रहेगी। जैसे जैसे पानी लेता रहेगा वैसे वैसे मटके का पानी कम होता जाएगा । इस तरह तो पानी समय और मेहनत की बचत होगी। वहीं दूसरी तरफ पौधे की बढ़ने की गति तेज रहेगी।

बाइट सुगणा चोधरी एनसीसी कैंडिडेट
बाइट आदर्श किशोर जानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.