ETV Bharat / state

हेरोइन तस्करी मामला: पाकिस्तान से आई खेप पहुंचनी थी पंजाब, सोशल मीडिया पर हुई थी डील, तस्कर ने उगले राज - Rajasthan News

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिला बाड़मेर में पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले 7 किलोंग्राम हेरोइन के साथ तस्कर बचाया खां पुत्र शाहब खां निवासी अंतरा को पकड़ा था, जिसने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पाक से आई हेरोइन पंजाब तक पहुंचनी थी.

हेरोइन तस्कर, Heroin smuggler
हेरोइन तस्कर
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:19 AM IST

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिला बाड़मेर में पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले 7 किलोंग्राम हेरोइन के साथ तस्कर बचाया खां पुत्र शाहब खां निवासी अंतरा को पकड़ा था, जिसने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पाक से आई हेरोइन पंजाब तक पहुंचनी थी. हेरोइन तस्कर से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि हेरोइन की डील सोशल साइट्स पर ही तय हुई थी. इसका पूरा प्लान 12 फरवरी को ही तय हो गया था. हालांकि, इसके पीछे की कहानी पिछले एक-डेढ़ महीने में रची जा रही थी. 16 फरवरी को ये 7 किलो हेरोइन जैसलमेर जिले के देवीकोट में पंजाब से आने वाले 3 लोगों को 12 लाख रुपए में दी जानी थी. इसके लिए 12 फरवरी को ही बचाया खां की पंजाब से आए 3 लोगों से डील हो गई थी. 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे बचाया खां बिजराड़ थाना इलाके में एटीएस के हत्थे चढ़ गया. पाक से हेरोइन भारत में पहुंचाने के पीछे पाक तस्कर बादल खां पुत्र हमल खां निवासी अमरकोट और फोटिया मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत

वहीं, इस मामले में बाड़मेर पुलिस और एटीएस संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. बीजराड़ थाना पुलिस ने अन्य आरोपी मीरू खां पुत्र अकलू खां निवासी आरबी की गफन को गिरफ्तार कर एटीएस को सुपुर्द कर दिया. मीरू खां ने प्रारम्भिक पूछताछ में सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी करना स्वीकार किया है. मीरू खां से तस्करी के सम्बन्ध में एटीएस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है. एटीएस एएसपी ओपी उज्जवल ने बताया कि मामले की जांच जोधपुर एसओजी एएसपी कमलसिंह कर रहे हैं.

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिला बाड़मेर में पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले 7 किलोंग्राम हेरोइन के साथ तस्कर बचाया खां पुत्र शाहब खां निवासी अंतरा को पकड़ा था, जिसने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पाक से आई हेरोइन पंजाब तक पहुंचनी थी. हेरोइन तस्कर से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि हेरोइन की डील सोशल साइट्स पर ही तय हुई थी. इसका पूरा प्लान 12 फरवरी को ही तय हो गया था. हालांकि, इसके पीछे की कहानी पिछले एक-डेढ़ महीने में रची जा रही थी. 16 फरवरी को ये 7 किलो हेरोइन जैसलमेर जिले के देवीकोट में पंजाब से आने वाले 3 लोगों को 12 लाख रुपए में दी जानी थी. इसके लिए 12 फरवरी को ही बचाया खां की पंजाब से आए 3 लोगों से डील हो गई थी. 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे बचाया खां बिजराड़ थाना इलाके में एटीएस के हत्थे चढ़ गया. पाक से हेरोइन भारत में पहुंचाने के पीछे पाक तस्कर बादल खां पुत्र हमल खां निवासी अमरकोट और फोटिया मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत

वहीं, इस मामले में बाड़मेर पुलिस और एटीएस संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. बीजराड़ थाना पुलिस ने अन्य आरोपी मीरू खां पुत्र अकलू खां निवासी आरबी की गफन को गिरफ्तार कर एटीएस को सुपुर्द कर दिया. मीरू खां ने प्रारम्भिक पूछताछ में सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी करना स्वीकार किया है. मीरू खां से तस्करी के सम्बन्ध में एटीएस टीम गहनता से पूछताछ कर रही है. एटीएस एएसपी ओपी उज्जवल ने बताया कि मामले की जांच जोधपुर एसओजी एएसपी कमलसिंह कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.