चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन में सोमवार शाम से बरसात का दौर लगातार जारी है, कभी तेज तो कभी धीमी गति से हो रही बरसात से निचले हिस्सों में जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं. मूसलाधार बारिश से 51 मिमी पानी बरसा, वहीं देर रात के बाद फिर से बरसात का दौर शुरू हुआ, जो लगातार जारी है.
कभी तेज तो कभी धीमी गति से हो रही बारिश से सड़कों और बरसाती नालों में उफान के साथ पानी बह रहा है. लगातार हो रही बरसात के कारण अब कच्चे पक्के मकानों की छतों से पानी टपकने लगा है. सुन्दर नगर, लोहारों का वास, आजाद नगर के इलाके में जल भराव के हालात है. हाई स्कूल का खेल मैदान, स्कूल परिसर और सीएचसी अस्पताल परिसर में भी पानी भर गया है. वहीं पिछले 20 घंटों से लगातार रुक-रुक कर बारिश चल रही है.
पढ़ेंः राजस्थान : अजय माकन कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक, तैयार किया जा रहा कार्यक्रम
चौहटन में सुंदर नगर के निचले हिस्सों में पानी की निकासी के अभाव में पानी का भराव क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के आवाजाही के रास्तों में दो-दो फीट तक गंदा पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है. वहीं घरों के आगे पानी भरा होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.