बाड़मेर. देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया.
आयोजन में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने यहां ध्वजारोहण किया. उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली. राजस्व मंत्री के स्टेडियम पहुंचने पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उनकी अगुवाई की. परेड कमाण्डर एसआई भंवराराम के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एनसीसी. के दल परेड में हिस्सा रहे.
पढ़ें: Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया अमर शहीदों को नमन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया. पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार ने कोरोना जन जागरूकता गीत की प्रस्तुत दी. मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को शोल ओढ़कर सम्मानित किया.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिलेभर में स्कूल-कॉलेजों समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों में आन-बान व शान के साथ तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया.