बाड़मेर. पिछले 48 घंटों से राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी. इसी बीच हरीश चौधरी ने बाड़मेर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करके आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान हरीश चौधरी ने कमलेश प्रजापति एनकाउंटर (Kamlesh Prajapati Encounter) मामले में साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
हरीश चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही गांव में कमलेश प्रजापति के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी बात मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगे रखा था. मैंने इस बात के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE : पंजाब के नेताओं से संपर्क, लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम की औपचारिक जिम्मेदारी नहीं - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह प्रकरण (Punjab CM Amarinder Singh Case) पर हरीश चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि अगर किसी के पास में कोई वीडियो या ऑडियो टेप है तो वह मेरे सामने रखे. मेरे से ना तो आलाकमान ने इस मामले में कोई बातचीत की है. सारे आरोप बेबुनियाद है.
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत लगातार हरीश चौधरी पर साभार अस्पताल को लेकर आरोप लगा रहे थे. इस पर हरीश चौधरी का कहना है कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह अस्पताल बाड़मेर ही नहीं पूरे राजस्थान लोगों के लिए बना था. मैंने कभी भी किसी का हक नहीं मारा है, नहीं मैंने पचपदरा की मेडिकल स्टाफ को अपने विधानसभा में लगाया है, सारे आरोप बेबुनियाद है.
हेमाराम चौधरी की नाराजगी पर कहा-खबरें प्लांट की जा रही है
वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी में हेमाराम चौधरी इस्तीफा (hemaram chaudhary resignation) प्रकरण में मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि मैंने हेमाराम चौधरी से खुद बात की है. वो मेरे से नाराज होकर गए हैं, यह खबरें प्लांट की जा रही है, सारी बातें निराधार है. हरीश चौधरी ने एक समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.