बाड़मेर. जिले में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप और गर्भपात कराने (Barmer woman alleges rape and abortion) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने ही चाचा-चाची और लाल बाबा नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार, उसकी शादी से पहले उसके चाचा-चाची उसे अपने घर बुलाते थे. पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने धमकी देकर लाल बाबा नाम के व्यक्ति से कई बार दुष्कर्म करवाया. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. उसका गर्भपात भी करवाया गया. पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. ऐसे में पीड़िता ने इस पूरी बात को दबाए रखा.
पढ़ें: महिला ने विवाहिता का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, विवाहिता के साथ कई बार करवाया गैंगरेप
शादी के बाद पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी हुई तो उसने आपबीती पति को बताई. इस पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट देकर चाचा-चाची और लाल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला थाने के सब इंस्पेक्टर किशनलाल ने बताया कि ग्रामीण थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने उसके चाचा मोडाराम और चाची लक्ष्मी पर लाल बाबा नाम के व्यक्ति से जबरन संबंध बनवाने का आरोप लगाया है.
इस दौरान वह गर्भवती हो गई. तीनों ने मिलकर पीड़िता का गर्भपात करवा दिया. पुलिस के अनुसार पिछले 2 साल से पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ गलत काम किया जा रहा था. बरहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.