बाड़मेर. धोरीमन्ना क्षेत्र के खारी गांव में मायलों की बेरी सरहद में हिरण शिकार की घटना के बाद महिलाओं द्वारा मृत चिंकारे को प्लास्टिक के बैग में डालकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई. मौके पर पहुंचकर मृत चिंकारा को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही वन विभाग की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चिंकारा शिकार का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेशकर रिमांड मांगा गया. इस पर न्यायालय ने 3 दिन का रिमांड दिया है. वहीं वन विभाग चिंकारा शिकार करने के आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रहा है. क्षेत्रीय वन अधिकारी नरसिंगा राम ने बताया कि महिलाओं द्वारा मृत चिंकारे को प्लास्टिक के बैग में डालकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचकर मृत चिंकारा को अपने कब्जे में लिया गया और अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था.
यह भी पढ़ें: सीकर: बीते 5 साल से राज्य पशु चिंकारा के कुनबे में हुई बढ़ोतरी, अब तक इतने बढ़े
प्रथम दृष्टया सामने आया कि खेत पर लगी कटीली झाड़ियों में चिंकारा की गर्दन फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. वहीं इस पूरे मामले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनको न्यायालय में पेश किया कर रिमांड मांगा गया. इस पर 3 दिन का रिमांड दिया गया है. इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.