बाड़मेर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने 2 दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर पहुंचीं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री राजे कोटा से हेलीकॉप्टर के जरिए बाड़मेर के नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंचीं. भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई की.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समाजसेवी और भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान और आरएसएस जिला संघ संचालक पुखराज गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को ढांढस बंधाया. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अचानक ही बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के यहां उनकी माता जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम हुआ. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मेवाराम जैन के यहां पहुंचीं और उनकी माताजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नंदी गौशाला हेलीपैड पहुंचीं और वहां से जैसलमेर की सत्ता के लिए रवाना हुईं. यहां भी बीजेपी की पूर्व जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के यहां पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि देंगी. जिसके बाद उनका बाड़मेर के चौहटन के विरात्रा और तारातरा जाने का कार्यक्रम है. वसुंधरा राजे बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगी.
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बाड़मेर के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के यहां जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं था. लेकिन आखिरी समय में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के यहां उनकी माता जी को श्रद्धांजलि देने जाने का कार्यक्रम तय हो गया.