बाड़मेर. राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव के चलते वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जयपुर में थे. शुक्रवार को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान हो रहा था. हेमाराम चौधरी मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे, तभी उनके चचेरे भाई लिखमाराम चौधरी के निधन की खबर मिली.
चौधरी वोट डालने के बाद जयपुर से विशेष विमान से बालोतरा (Hemaram Choudhary reached Barmer by plane) पहुंचे. यहां से चौधरी सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव जानियाना पहुंचे. इससे पहले हैलीपेड पर एएसपी, एसडीएम सहित अधिकारियों ने अगुवाई की. चौधरी के चचेरे भाई के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. सीएम ने ट्ववीट कर लिखा कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के भाई लिखमाराम चौधरी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.