बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के कवास स्थित जोधपुर नेशनल हाईवे ब्रिज पर आज एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 5 लोगों ने मौके पर ही जान गंवा दी. हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर गाड़ियों के खींचे जाने के निशान साफ देखे जा सकते है.
घटना की जानकारी मिलते ही नागाणा थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद घायलों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. हादसे की जानकारी के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को वहां मौजूद स्थानीय लोगों की सहायता से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया.
दुर्घटना के शिकार सभी लोग गुजरात निवासी बताए जा रहे है. जो कि रामदेवरा दर्शन करके वापस गुजरात लौट रहे थे. इस दौरान कवास ओवर ब्रिज पर ट्रेलर और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौत व अन्य तीन लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.