बाड़मेर. जिले के गर्ल्स कॉलेज में इन दिनों एक साथ सैकड़ों बेटियां आईएएस और आरएएस परीक्षाओं की दक्षता कार्यक्रम के जरिए अपने हुनर को आगे बढ़ा रही हैं. राज्यभर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके एक महीना पूरे होने पर सोमवार को छात्रों की पहली परीक्षा आयोजित की गई.
बता दें, इस दक्षता कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर जानकार छात्राओं को अलग अलग पैटर्न के जरिए पढ़ाया जा रहा है. यूपीएससी, आरपीएससी पैटर्न से पेपर बांटे गए, जिसे छात्राओं ने हल किया. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और निबंधात्मक सवाल रखे गए. पहली बार इस परीक्षा में भाग ले रही छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आईं.
यह भी पढ़ेंः बालोतरा से सुंधा माता के लिए गाजे-बाजे के साथ पैदल जत्था रवाना
वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुकमा राम सुथार ने बताया राज्यभर में राजस्थान सरकार द्वारा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी दी जा रही है. इनकी मासिक परीक्षाएं सोमवार को हुई. सुथार के मुताबिक जहां छात्रों में परीक्षाओं को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, वहीं अब इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक छात्राएं जुड़ रही हैं. इसके साथ ही विभिन्न विषय विशेषज्ञों के लेक्चर से छात्रों का नवीन ज्ञान भी मिल रहा है.