बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव परिणामों के बाद बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की पहली आम बैठक बुधवार को आयोजित की गई. इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की पहली आम बैठक प्रधान जेठी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में पेयजल, विद्युत और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याओं, पंचायत राज हस्तांतरित शिक्षा चिकित्सा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता कृषि महिला, बाल विकास विभागों के कार्यों, पंचायती राज और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई.
पढ़ें- रेगिस्तान में ठंड का कहर, कई सालों का टूटा रिकॉर्ड...अब मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
बैठक में बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में पेयजल की समस्या को लेकर मुद्दा छाया रहा. जिस पर अधिकारियों को इस समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए. बाड़मेर ग्रामीण पंचायत की पहली आम बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया गया. जिसके बाद आम बैठक की विधिवत शुरुआत की गई.