सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में मंगलवार को भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकिंग का शुभारंभ किया. बाड़मेर जिले में यह पहली IPPB शाखा है. भारतीय डाक विभाग की ओर से ओपरेशन समृद्धि मिशन कनेक्ट इंडिया पोस्ट विद के तहत निष्क्रिय पड़े खातो को सक्रिय करने, बचत बैंक के नए खाते और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए खाते खोलने के व्यापक प्रसार प्रचार के लिए दिनांक 12 सितम्बर को मेगा मेले का आयोजन किया जायेगा. इसी के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को रमणिया में डाक मेला रखा गया. इस मेले में बाड़मेर डाकघर अधीक्षक के नेतृत्व में ढोल थाली के साथ विशाल जनचेतना रैली निकाली गयी.
इस मौके पर बाड़मेर के IPPB बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि रमणिया गांव के डाकघर में 6 माह में करीब 20 हजार खाता खोला गया है. वहीं, IPPB में देशभर में करीब एक करोड़ खाता खोलने का रिकॉर्ड बनाया गया है, जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही बताया कि जिले का पहला डाक बैंक रमणिया गांव में शुरू हुआ है. साथ ही बैंक में खाता खुलवाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी. वहीं, बताया कि डाकघर में बचत खाता और चालू खाते खोले जाएंगे जिसमें केवल आधार कार्ड और मोबाइल की जरूरत रहेगी. ये खाते जीरो बैलेंस खाते होगें जिसमें पैसे नहीं कटेंगे.
ये पढ़ें:बाड़मेर: जिला स्तरीय टीटी प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी, 6 सितंबर को होगा आगाज
बाड़मेर डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया कि खाता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों को कठिनाइयां होती थी. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक की सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसका नतीजा आज डाक बैंक में करीब एक करोड़ खाते खोले हैं. वहीं, बताया कि व्यक्ति का किसी भी बैंक में खाता हो वह पोस्ट ऑफिस से अपने पैसे निकाल सकता है. यह सुविधा सिर्फ पोस्ट ऑफिस के पास ही उपलब्ध है. जिसका ग्रामीण खाते खुलवा कर फायदा उठाएं.
ये पढ़ें:बाड़मेर के जैन मंदिर को भी नहीं बख्शे चोर...दानबेटी तोड़कर लूट ले गए रुपए
वहीं, इस मौके पर डाक निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी बालोतरा में बताया कि क्षेत्र के रमणीय गांव का IPPB में खाता खुलवाने का अपना रिकॉर्ड रहा है. इसी डाकघर में एक ही दिन में 500 खाते खुलवाने का रिकॉर्ड रहा हैं. राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में यह एकमात्र पहला डाकघर है जहां एक दिन में 500 खाते खोले गए थे. । डाकघर के पूर्व खाताधारक और नया खाता खुलवाने वाले IPPB से लाभान्वित हो सकेंगे. इससे लघु व्यवसायी, छात्र, किसान, शहरी प्रवासी, वरिष्ठ नागरिक, गृहिणी, ग्रामीण प्रभावक आदि लाभ उठा सकते है. IPPB व्यवसायी नगद प्रबंधन, सप्लाई चेन प्रबंधन और वेतन के डिजिटल भुगतान में मदद करेगा. इस नई व्यवस्था में खाताधारक के फिंगर प्रिंट की अनिवार्यता होगी. इससे खाताधारकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की घटनाएं रुकेंगी.
ये पढ़ें: बालोतरा में गणपति का हुआ पंचामृत से महाभिषेक
इस मौके पर बाड़मेर डाकघर अधीक्षक उदय शेजू, IPPB शाखा प्रबंधक प्रमोद गौड़, बाड़मेर डाकघर निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी, उपडाकपाल राजेंद्र रामावत, मानसिंह राखी, गजेन्द्रसिंह रमणिया, शेरसिंह मीणा, प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमणिया, मोकलसर के सभी ग्रामीण डाक सेवको सहित अनेक डाककर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.