ETV Bharat / state

बाड़मेर: सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में खुला जिले का पहला IPPB - india post payment bank

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में जिले के पहले IPPB का शुभारंभ किया गया. India post payment bank के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को रमणिया में डाक मेला का आयोजन किया गया. वहीं, इस नई व्यवस्था में खाताधारक के फिंगर प्रिंट की अनिवार्यता होगी.

First IPPB opened in Ramania village, बाड़मेर के पहले IPPB का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:07 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में मंगलवार को भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकिंग का शुभारंभ किया. बाड़मेर जिले में यह पहली IPPB शाखा है. भारतीय डाक विभाग की ओर से ओपरेशन समृद्धि मिशन कनेक्ट इंडिया पोस्ट विद के तहत निष्क्रिय पड़े खातो को सक्रिय करने, बचत बैंक के नए खाते और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए खाते खोलने के व्यापक प्रसार प्रचार के लिए दिनांक 12 सितम्बर को मेगा मेले का आयोजन किया जायेगा. इसी के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को रमणिया में डाक मेला रखा गया. इस मेले में बाड़मेर डाकघर अधीक्षक के नेतृत्व में ढोल थाली के साथ विशाल जनचेतना रैली निकाली गयी.

इस मौके पर बाड़मेर के IPPB बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि रमणिया गांव के डाकघर में 6 माह में करीब 20 हजार खाता खोला गया है. वहीं, IPPB में देशभर में करीब एक करोड़ खाता खोलने का रिकॉर्ड बनाया गया है, जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही बताया कि जिले का पहला डाक बैंक रमणिया गांव में शुरू हुआ है. साथ ही बैंक में खाता खुलवाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी. वहीं, बताया कि डाकघर में बचत खाता और चालू खाते खोले जाएंगे जिसमें केवल आधार कार्ड और मोबाइल की जरूरत रहेगी. ये खाते जीरो बैलेंस खाते होगें जिसमें पैसे नहीं कटेंगे.

रमणिया गांव में खुला जिले का पहला IPPB

ये पढ़ें:बाड़मेर: जिला स्तरीय टीटी प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी, 6 सितंबर को होगा आगाज

बाड़मेर डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया कि खाता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों को कठिनाइयां होती थी. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक की सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसका नतीजा आज डाक बैंक में करीब एक करोड़ खाते खोले हैं. वहीं, बताया कि व्यक्ति का किसी भी बैंक में खाता हो वह पोस्ट ऑफिस से अपने पैसे निकाल सकता है. यह सुविधा सिर्फ पोस्ट ऑफिस के पास ही उपलब्ध है. जिसका ग्रामीण खाते खुलवा कर फायदा उठाएं.

ये पढ़ें:बाड़मेर के जैन मंदिर को भी नहीं बख्शे चोर...दानबेटी तोड़कर लूट ले गए रुपए

वहीं, इस मौके पर डाक निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी बालोतरा में बताया कि क्षेत्र के रमणीय गांव का IPPB में खाता खुलवाने का अपना रिकॉर्ड रहा है. इसी डाकघर में एक ही दिन में 500 खाते खुलवाने का रिकॉर्ड रहा हैं. राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में यह एकमात्र पहला डाकघर है जहां एक दिन में 500 खाते खोले गए थे. । डाकघर के पूर्व खाताधारक और नया खाता खुलवाने वाले IPPB से लाभान्वित हो सकेंगे. इससे लघु व्यवसायी, छात्र, किसान, शहरी प्रवासी, वरिष्ठ नागरिक, गृहिणी, ग्रामीण प्रभावक आदि लाभ उठा सकते है. IPPB व्यवसायी नगद प्रबंधन, सप्लाई चेन प्रबंधन और वेतन के डिजिटल भुगतान में मदद करेगा. इस नई व्यवस्था में खाताधारक के फिंगर प्रिंट की अनिवार्यता होगी. इससे खाताधारकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की घटनाएं रुकेंगी.

ये पढ़ें: बालोतरा में गणपति का हुआ पंचामृत से महाभिषेक

इस मौके पर बाड़मेर डाकघर अधीक्षक उदय शेजू, IPPB शाखा प्रबंधक प्रमोद गौड़, बाड़मेर डाकघर निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी, उपडाकपाल राजेंद्र रामावत, मानसिंह राखी, गजेन्द्रसिंह रमणिया, शेरसिंह मीणा, प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमणिया, मोकलसर के सभी ग्रामीण डाक सेवको सहित अनेक डाककर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में मंगलवार को भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकिंग का शुभारंभ किया. बाड़मेर जिले में यह पहली IPPB शाखा है. भारतीय डाक विभाग की ओर से ओपरेशन समृद्धि मिशन कनेक्ट इंडिया पोस्ट विद के तहत निष्क्रिय पड़े खातो को सक्रिय करने, बचत बैंक के नए खाते और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए खाते खोलने के व्यापक प्रसार प्रचार के लिए दिनांक 12 सितम्बर को मेगा मेले का आयोजन किया जायेगा. इसी के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को रमणिया में डाक मेला रखा गया. इस मेले में बाड़मेर डाकघर अधीक्षक के नेतृत्व में ढोल थाली के साथ विशाल जनचेतना रैली निकाली गयी.

इस मौके पर बाड़मेर के IPPB बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि रमणिया गांव के डाकघर में 6 माह में करीब 20 हजार खाता खोला गया है. वहीं, IPPB में देशभर में करीब एक करोड़ खाता खोलने का रिकॉर्ड बनाया गया है, जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही बताया कि जिले का पहला डाक बैंक रमणिया गांव में शुरू हुआ है. साथ ही बैंक में खाता खुलवाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी. वहीं, बताया कि डाकघर में बचत खाता और चालू खाते खोले जाएंगे जिसमें केवल आधार कार्ड और मोबाइल की जरूरत रहेगी. ये खाते जीरो बैलेंस खाते होगें जिसमें पैसे नहीं कटेंगे.

रमणिया गांव में खुला जिले का पहला IPPB

ये पढ़ें:बाड़मेर: जिला स्तरीय टीटी प्रतियोगिताओं को लेकर तैयारी पूरी, 6 सितंबर को होगा आगाज

बाड़मेर डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया कि खाता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों को कठिनाइयां होती थी. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक की सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसका नतीजा आज डाक बैंक में करीब एक करोड़ खाते खोले हैं. वहीं, बताया कि व्यक्ति का किसी भी बैंक में खाता हो वह पोस्ट ऑफिस से अपने पैसे निकाल सकता है. यह सुविधा सिर्फ पोस्ट ऑफिस के पास ही उपलब्ध है. जिसका ग्रामीण खाते खुलवा कर फायदा उठाएं.

ये पढ़ें:बाड़मेर के जैन मंदिर को भी नहीं बख्शे चोर...दानबेटी तोड़कर लूट ले गए रुपए

वहीं, इस मौके पर डाक निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी बालोतरा में बताया कि क्षेत्र के रमणीय गांव का IPPB में खाता खुलवाने का अपना रिकॉर्ड रहा है. इसी डाकघर में एक ही दिन में 500 खाते खुलवाने का रिकॉर्ड रहा हैं. राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में यह एकमात्र पहला डाकघर है जहां एक दिन में 500 खाते खोले गए थे. । डाकघर के पूर्व खाताधारक और नया खाता खुलवाने वाले IPPB से लाभान्वित हो सकेंगे. इससे लघु व्यवसायी, छात्र, किसान, शहरी प्रवासी, वरिष्ठ नागरिक, गृहिणी, ग्रामीण प्रभावक आदि लाभ उठा सकते है. IPPB व्यवसायी नगद प्रबंधन, सप्लाई चेन प्रबंधन और वेतन के डिजिटल भुगतान में मदद करेगा. इस नई व्यवस्था में खाताधारक के फिंगर प्रिंट की अनिवार्यता होगी. इससे खाताधारकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की घटनाएं रुकेंगी.

ये पढ़ें: बालोतरा में गणपति का हुआ पंचामृत से महाभिषेक

इस मौके पर बाड़मेर डाकघर अधीक्षक उदय शेजू, IPPB शाखा प्रबंधक प्रमोद गौड़, बाड़मेर डाकघर निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी, उपडाकपाल राजेंद्र रामावत, मानसिंह राखी, गजेन्द्रसिंह रमणिया, शेरसिंह मीणा, प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमणिया, मोकलसर के सभी ग्रामीण डाक सेवको सहित अनेक डाककर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें.

Intro:
rj_bmr_ippb_bhank_opening_avbbb_rjc10098



इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक का हुआ शुम्भारम

बाड़मेर जिले की है पहली ब्रांच का शुम्भारम सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में।



सिवाना (बाड़मेर)सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में आज भारतीय डाक विभाग द्धारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकिंग का शुम्भारम किया गया।

बाड़मेर जिले मे पहली IPPB शाखा का सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में शुम्भारम हुआ। भारतीय डाक विभाग द्वारा ओपरेशन समृद्धि मिशन कनेक्ट इंडिया पोस्ट विद IPPB के तहत निष्क्रिय पड़े खातो को सक्रिय करने, बचत बैंक के नए खाते व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए खाते खोलने के व्यापक प्रसार प्रचार हेतु दिनांक 12 सितम्बर को मेगा मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी के प्रचार प्रसार हेतु आज् को रमणिया में डाक मेला रखा गया। इस मेले में ढोल थाली के साथ उदय शेजू अधीक्षक डाकघर बाड़मेर के नेतृत्व में विशाल जनचेतना रैली निकाली गयी।



Body:इस मौके पर बाड़मेर के IPPB बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार ने कहा कि रमणिया गांव के डाकघर ने 6 माह में करीब 20,000 खाता खोलने का काम किया है तो वहीं IPPB में देशभर में करीब एक करोड़ खाता खोलने का रिकॉर्ड बनाया है जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है डाकघर के माध्यम से सरकार का सपना “आपका बैंक आपके द्वार” था जो साकार हुआ है, वही बताया कि जिले का पहला डाक बैंक रमणिया गांव में शुरू हुआ है जिसकी ग्रामीणों को बधाई दी। साथ ही बैंक में खाता खुलवाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। वहीं बताया कि डाकघर में बचत खाता व चालू खाते खोले जाएंगे जिसमें आधार कार्ड व मोबाइल की जरूरत रहेगी अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है साथ ही बताया कि जीरो बैलेंस होने पर आपके कोई भी पैसे नहीं कटेंगे।





वही इस मौके पर उदय सेजू डाक अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि खाता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों को जो कठिनाइयां होती थी उसको देखते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक की सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसका नतीजा आज डाक बैंक में करीब एक करोड़ खाते खोले हैं , वही बताया कि किसी भी व्यक्ति का किसी भी बैंक में खाता हो वह पोस्ट ऑफिस से अपने पैसे निकाल सकता है यह सुविधा सिर्फ पोस्ट ऑफिस के पास ही उपलब्ध है जिसका ग्रामीण खाते खुलवा कर फायदा उठाएं।



वहीं इस मौके पर डाक निरीक्षक श्रवण कुमार भाटी बालोतरा में बताया कि क्षेत्र के रमणीय गांव का आईपीपीबी में खाता खुलवाने का अपना रिकॉर्ड रहा है इसी डाकघर में एक ही दिन में 500 खाते खुलवाने का रिकॉर्ड रहा हैं, राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में यह एकमात्र पहला डाकघर है जहां एक दिन में 500 खाते खोले गए थे, वही ippb ने पूरे भारत में करीब एक करोड़ खाते खोले हैं। डाकघर के पूर्व खाताधारक एवं नया खाता खुलवाने वाले आईपीपीबी का लाभान्वित हो सकेंगे। इससे लघु व्यवसायी, छात्र, किसान, शहरी प्रवासी, वरिष्ठ नागरिक, गृहिणी, ग्रामीण प्रभावक आदि लाभ उठा सकते है। लघु व्यवसायियों के सामने नगदी संभालने की चुनौती होती है। आईपीपीबी व्यवसायी नगद प्रबंधन, सप्लाई चेन प्रबंधन तथा वेतन के डिजिटल भुगतान में मदद करेगा। इस नई व्यवस्था में खाताधारक के फिंगर प्रिंट की अनिवार्यता होगी यानी जब संबंधित के अंगुली या अंगूठा बायोमैट्रिक मशीन पर लग जाएगा तभी लेनदेन हो सकेगा। इस खाताधारकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी की घटनाएं रुकेंगे ।

वही इस मौके पर उदय शेजू, अधीक्षक डाकघर, बाड़मेर, प्रमोद गौड़, शाखा प्रबंधक, IPPB, बाड़मेर, निरीक्षक डाकघर श्रवण कुमार भाटी, उपडाकपाल राजेंद्र रामावत, मानसिंह राखी, गजेन्द्रसिंह रमणिया, शेरसिंह मीणा, प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमणिया, मोकलसर के सभी ग्रामीण डाक सेवको सहित अनेक डाककर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।



बाइट: मैनेजर प्रमोद कुमार, मैनेजर IPPB बैंक बाड़मेर

बाइट: उदय सेजू अधीक्षक डाकगघर, बाड़मेर

बाइट: श्रवण कुमार भाटी, निरीक्षक डाक विभाग बालोतरा

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.