बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर बुधवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा क्लेम राशि दिलवाने की मांग की है.
भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री पहलाद सियोल ने बताया कि बाड़मेर जिले के सीमावर्ती तहसील गडरा में वर्ष 2018 का क्लेम नाम मात्र के किसानों को देकर कई किसानों को वंचित रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस लेकर गडरा तहसील के वंचित किसानों में रोष व्याप्त है. खरीफ 2018 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा क्लेम बीमा कंपनी की मनमानी के कारण 1 वर्ष बाद भी भुगतान नहीं किया गया है.
पढ़ें- उदयपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिफ्तार, एक फरार
सियोल ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस मामले में जिले में गत वर्ष शत प्रतिशत भुगतान कर इतिश्री करना चाहती है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में अक्टूबर में आई टिड्डियों ने किसानों की खड़ी फसलों को चौपट कर दिया. नवंबर में आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से तीलियों से बची हुई कुछ फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दी. सीमावर्ती तहसील कटरा का बड़ा क्षेत्र बीएनपी की भेंट चढ़ा हुआ है, जहां किसानों का जीवन यापन कृषि एवं पशुपालन पर ही निर्भर है.
पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव मरीज को आरयूएचएस में रखने पर लोगों ने जताया विरोध, बीमारी फैलने का बताया खतरा
उन्होंने बताया कि इस बाग में बिजली पानी और रोडवे जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधा मुहैया करवाने के लिए कई बार तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला.
किसानों ने कहा, कि जल्द उनकी मांगो पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सीमावर्ती तहसील कटरा के किसानों की ओर से तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.