ETV Bharat / state

उदयपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिफ्तार, एक फरार - झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

उदयपुर जिला प्रशासन की झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जिले के गोगुंदा इलाके में जिला प्रशासन की टीम ने तीन अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस प्रशासन 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फर्जी डॉक्टर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, उदयपुर में नकली डॉक्टर गिरफ्तार, fake doctors arrested in udaipur, action against fake doctors in Udaipur
दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:45 PM IST

उदयपुर. जिला प्रशासन की ओर लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उदयपुर जिले के गोगुंदा में भी जिला प्रशासन ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला प्रशासन की टीम ने उदयपुर के पड़ावली, वास और समिजा में अवैध झोलाछाप नीम हकीमों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों पर छापामारा कार्रवाई को अंजाम दिया है.

दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा फर्जी डॉक्टर इस दौरान भागने में कामयाब हुआ. जिसकी तलाश जारी है. बता दें कि यह तीनों डॉक्टर लंबे समय से क्षेत्र में झोलाछाप क्लीनिक चला रहे थे और आम लोगों को गुमराह कर नकली दवाइयां बांट रहे थे.

ये पढ़ेंः उदयपुरः कोरोना के खतरे को खत्म करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों की बैठक, घर-घर में होगा सर्वे

इसकी शिकायत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला प्रशासन की टीम ने इनके पास से बड़ी संख्या में नकली दवाइयां और उपकरण भी जप्त किए हैं. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी कोटडा और झाडोल इलाके में इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

उदयपुर. जिला प्रशासन की ओर लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उदयपुर जिले के गोगुंदा में भी जिला प्रशासन ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला प्रशासन की टीम ने उदयपुर के पड़ावली, वास और समिजा में अवैध झोलाछाप नीम हकीमों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन अवैध क्लीनिकों पर छापामारा कार्रवाई को अंजाम दिया है.

दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 2 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा फर्जी डॉक्टर इस दौरान भागने में कामयाब हुआ. जिसकी तलाश जारी है. बता दें कि यह तीनों डॉक्टर लंबे समय से क्षेत्र में झोलाछाप क्लीनिक चला रहे थे और आम लोगों को गुमराह कर नकली दवाइयां बांट रहे थे.

ये पढ़ेंः उदयपुरः कोरोना के खतरे को खत्म करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों की बैठक, घर-घर में होगा सर्वे

इसकी शिकायत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला प्रशासन की टीम ने इनके पास से बड़ी संख्या में नकली दवाइयां और उपकरण भी जप्त किए हैं. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी कोटडा और झाडोल इलाके में इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.