बालोतरा (बाड़मेर). पाकिस्तान से बड़ी संख्या में आई टिड्डिया, अब किसानों की जान लेते हुई नजर आ रही है. उपखण्ड क्षेत्र बालोतरा के कई ग्रामीण क्षेत्रो में टिड्डियों ने फसलो को नुकसान पहुंचाया है. वहीं टिड्डी का प्रकोप जहां खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद करते देखी जा रही है. वहीं अब टिड्डी के खौफ के चलते एक किसान की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार बालोतरा उपखण्ड के किटनोद गांव के किसान भगाराम पर टिड्डी का खौफ इस कदर हावी हुआ कि दिल के दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों के अनुसार भगाराम ने करीब 50 बीघा जमीन पर लाखों का कर्ज लेकर जीरे की फसल बोई थी. 5 और 6 जनवरी को क्षेत्र में टिड्डी के आने पर खेत को टिड्डियों से बचाने के जतन करते वक्त उसे दिल का दौरा पड़ गया, जिसे बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि टिड्डी से खेत में खड़ी फसल को आंशिक नुकशान ही हुआ है, लेकिन गांव वालों के अनुसार इसके खेत के आसपास के खेतों में भी टिड्डी ने डेरा डाल था लेकिन ग्रामीणों ने जतन करते हुए ज्यादा नुकसान नहीं होने दिया. कर्ज तले दबे भगाराम में टिड्डी का खौफ और नुकशान की आशंका के चलते जान गंवानी पड़ी. इस सिलसिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंच कर मौका का मुआयना किया ओर रिपोर्ट तैयार की.
पढ़ेंः टिड्डी टेररः जोधपुर के लूणी में टिड्डियों ने मचाई तबाही, अन्नदाताओं की 90 प्रतिशत फसलें की चट
बता दें कि उपखण्ड के कई गांवों में अभी भी टिड्डी के हमले की आशंका के चलते किसानों की रातों की नींद उड़ी है. किसानों के खेतों में जीरे, गेंहू और सरसो की फसल लहलहा रही है. प्रशासन भी टिड्डी के प्रकोप से बचने के लिए दिन-रात प्रयासरत है.