बाड़मेर. जिले के जांबाज कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह अपने फर्ज को अंजाम देते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. बाड़मेर पुलिस जवानों ने अपने स्तर पर 3 लाख 90 हजार रुपये इकट्ठे किए और सोमवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कांस्टेबल के परिजनों को 3 लाख 90 हजार रुपये का चेक सौंपा.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर के पचपदरा थाने के दुधवा चौकी में विश्वेन्द्र सिंह कार्यरत थे. तस्करों का पीछा करते हुए गाड़ी की टक्कर के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद बाड़मेर पुलिस के जवानों ने अपने स्तर पर 3 लाख 90 हजार रुपये इकट्ठे किए, जिसका चेक आज कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह की पत्नी को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने कहा कि इस राशि को पुलिस के अधिकारियों और कर्मिकों की तरफ से कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह के परिवार को अपनों की तरफ से मदद है.
पढ़ें- महिला के पति ने की प्रेमी की हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी महिला
गौरतलब है कि 15 अप्रैल, 2019 में बाड़मेर के पचपदरा से नाकाबंदी तोड़ कर भागे तस्करों का पीछा करते हुए गाड़ी पलट जाने से पुलिस के जवान विश्वेन्द्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उस रात करीब 9 बजे पचपदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी. इस दौरान हरे रंग की गेट-वे कार में सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़ते हुए बाड़मेर की तरफ भाग निकले. तस्करों का पीछा करने में कल्याणपुर, पचपदरा और दूदवा चौकी के पुलिसकर्मी अपने वाहनों में सवार थे. झुंड गांव के मोड़ में पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें विश्वेन्द्र सिंह की जान चली गई थी.