बाड़मेर. विश्व उपभोक्ता दिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के साथ खाने पीने की वस्तुओं तथा पेट्रोल में मिलावट की जांच के बारे में सरल तरीके से बताया जाए, ताकि आम आदमी आसानी से सही एवं गलत की जांच कर सके.
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि आमजन में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी मिलावट सामान कम माप तोल और मानक वस्तुओं की बिक्री के बारे में जागरूक किया जाए. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल में मिलावट की जांच तथा गैस चूल्हे से इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन को इसके सरल तरीके से अवगत कराने के निर्देश दिए.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रदर्शनी में जलदाय विभाग, डिस्कॉम, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद चिकित्सा, बांट माप, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन करने के साथ से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने रसद विभाग के स्टॉल पर पास मशीन से गेहूं एवं अन्य सामग्री के वितरण एवं महिला बाल विकास विभाग की स्टॉल पर पोषाहार साप्ताहिक में प्रतिदिन के लिए निर्धारित मीनू के बारे में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा विभागीय कार्मिकों से जानकारी ली.
इस दौरान जिला रसद अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक चौधरी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विभाग के सहायक अभियंता रामदास सहीराम खेताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.