ETV Bharat / state

बाड़मेरः सिवाना में अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:55 PM IST

सिवाना क्षेत्र के भीमगोड़ा गांव में आबकारी टीम के साथ पूर्व सरपंच के परिवार सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जब आबकारी विभाग की टीम पूर्व सरपंच के घर अवैध शराब बिक्री के मामले में तलाशी लेने गया तो दोनों पक्ष में बहस हो गई. जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के दौरान आबकारी सीआई कुनाराम सुथार और एक जवान के हाथ पर हल्की चोट आई है.

सिवाना में आबकारी विभाग पर हमला, Excise department attacked in Sewana
आबकारी टीम पर हमला

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के भीमगोड़ा गांव में अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर बुधवार शाम को भीमगोड़ा गांव में कार्रवाई के लिए आबकारी टीम पहुंची. टीम के साथ पूर्व सरपंच के परिवार सदस्यों के बीच हुई तीखी नोकझोंक हमले में बदल गई. घटना में चार ग्रामीण घायल हुए हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना में भर्ती करवाया गया.

अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

मारपीट के दौरान आबकारी सीआई कुनाराम सुथार और एक जवान के हाथ पर हल्की चोट आई है. वहींं, सीआई की वर्दी भी फट गई. मामले को लेकर आबकारी विभाग की ओर से सिवाना थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है. घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हो पाया.

पढ़ेंः जयपुर: सरपंचों ने किया पीडी खाता खोलने का विरोध, पंचायतों पर तालाबंदी कर किया कार्य का बहिष्कार

अवैध शराब की बिक्री को लेकर चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार शाम करीब 5 बजे आबकारी अधिकारी कुनाराम सुथार के नेतृत्व में टीम भीमगोड़ा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच रेखादेवी पत्नी अमियाराम के घर पहुंची. टीम ने अवैध शराब बिक्री की बात कहकर तलाशी शुरू की तो परिवार सदस्य शराब नहीं होने की बात कहकर पुलिस टीम से बहस करने लगी. आपस में चल रही नोकझोंक मारपीट तक पहुंच गई.

इस पर आबकारी विभाग के जवान और परिवार सदस्य आपस में उलझ गए. जिसमें भटाराम, विशनाराम, धोलकीदेवी और मंजूदेवी को चोटें आई. जिन्हें सिवाना के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आबकारी विभाग की टीम ने शराब बिक्री की बात कहकर उनके और परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की. भीमगोड़ा निवासी मंजूदेवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार शाम को करीब 4.30 बजे घर का कार्य कर रही थी. तब अचानक मदनसिंह पुत्र जबरसिंह और दो अन्य हाथ मे लाठियां लेकर उसके घर में घुसे और मारपीट करनी शुरू कर दी.

पढ़ेंः REET के बाद अब इस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग, अभ्यर्थियों ने दिया धरना

वहीं, उसकी 10 साल की पुत्री के पैर पर लाठी से वार कर दिया. बीच बचाव में आए उसके देवर पटाराम और विशनाराम के साथ मारपीट कर उन्हें बंदी बना दिया. आबकारी विभाग बालोतरा की टीम को मौके पर बुलाया. आबकारी टीम ने आते ही बेल्ट और लाठियों से मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने आकर उन्हें छुड़ाया. मामले को लेकर पुलिस के डीवाईएसपी धनफूल मीना ने बताया कि अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी टीम ने दबिश दी उस दरमियान लोगों ने टीम पर हमला कर मारपीट की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई. सिवाना पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू की है .

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के भीमगोड़ा गांव में अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर बुधवार शाम को भीमगोड़ा गांव में कार्रवाई के लिए आबकारी टीम पहुंची. टीम के साथ पूर्व सरपंच के परिवार सदस्यों के बीच हुई तीखी नोकझोंक हमले में बदल गई. घटना में चार ग्रामीण घायल हुए हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना में भर्ती करवाया गया.

अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

मारपीट के दौरान आबकारी सीआई कुनाराम सुथार और एक जवान के हाथ पर हल्की चोट आई है. वहींं, सीआई की वर्दी भी फट गई. मामले को लेकर आबकारी विभाग की ओर से सिवाना थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया गया है. घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हो पाया.

पढ़ेंः जयपुर: सरपंचों ने किया पीडी खाता खोलने का विरोध, पंचायतों पर तालाबंदी कर किया कार्य का बहिष्कार

अवैध शराब की बिक्री को लेकर चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार शाम करीब 5 बजे आबकारी अधिकारी कुनाराम सुथार के नेतृत्व में टीम भीमगोड़ा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच रेखादेवी पत्नी अमियाराम के घर पहुंची. टीम ने अवैध शराब बिक्री की बात कहकर तलाशी शुरू की तो परिवार सदस्य शराब नहीं होने की बात कहकर पुलिस टीम से बहस करने लगी. आपस में चल रही नोकझोंक मारपीट तक पहुंच गई.

इस पर आबकारी विभाग के जवान और परिवार सदस्य आपस में उलझ गए. जिसमें भटाराम, विशनाराम, धोलकीदेवी और मंजूदेवी को चोटें आई. जिन्हें सिवाना के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आबकारी विभाग की टीम ने शराब बिक्री की बात कहकर उनके और परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की. भीमगोड़ा निवासी मंजूदेवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार शाम को करीब 4.30 बजे घर का कार्य कर रही थी. तब अचानक मदनसिंह पुत्र जबरसिंह और दो अन्य हाथ मे लाठियां लेकर उसके घर में घुसे और मारपीट करनी शुरू कर दी.

पढ़ेंः REET के बाद अब इस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग, अभ्यर्थियों ने दिया धरना

वहीं, उसकी 10 साल की पुत्री के पैर पर लाठी से वार कर दिया. बीच बचाव में आए उसके देवर पटाराम और विशनाराम के साथ मारपीट कर उन्हें बंदी बना दिया. आबकारी विभाग बालोतरा की टीम को मौके पर बुलाया. आबकारी टीम ने आते ही बेल्ट और लाठियों से मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने आकर उन्हें छुड़ाया. मामले को लेकर पुलिस के डीवाईएसपी धनफूल मीना ने बताया कि अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी टीम ने दबिश दी उस दरमियान लोगों ने टीम पर हमला कर मारपीट की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई. सिवाना पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू की है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.