बाड़मेर. 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' की कहावत बाड़मेर में चरितार्थ होते दिखी. बाड़मेर में एक मासूम खेलते-खेलते पानी के टैंकर के नीचे आ गया लेकिन वह सही सलामत बच गया. बच्चे के घरवाले इसे चमत्कार मान रहे हैं. वहीं पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
शहर के विष्णु कॉलोनी में 4 साल का मोती रहता है. उसके पिता रमेश सोनी के अनुसार 19 तारीख को शाम 5 बजे के आसपास कॉलोनी के तीन-चार बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान मोती पानी के टैंकर के नीचे आ गया. गनीमत यह रही कि जैसे ही टैंकर ड्राइवर को पता चला. उसने उसी समय गाड़ी को बंद कर लिया. जिससे मासूम की जान बच गई. यह पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद बच्चे का टैंकर के नीचे आने का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें. कल से टोक्यो ओलंपिक का आगाज, राजस्थान के चार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
वीडियो में दिख रहा है कि मासूम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. जिसमें एक मासूम दूसरे पर पत्थर फेंकता है तो दूसरा मासूम बचने के लिए सामने की ओर दौड़ता है. इसी दौरान बच्चा पानी के टैंकर के नीचे आ जाता है. घटना के बाद परिवार के लोग मासूम को अस्पताल ले जाते हैं और इलाज करवाते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मासूम पूरी तरीके से सुरक्षित है. पैर पर जरूर 3 टांके आए हैं. बाकी मासूम के शरीर पर किसी भी हिस्से में कोई चोट नहीं है.
मासूम मोती बताता है कि मेरे पर किसी ने पत्थर मारा. मैं भाग रहा था और इसी दौरान ट्रैक्टर के नीचे आ गया. अब मैं सही सलामत हूं. थोड़ी बहुत मेरी लगी है. यह सुनकर परिवार के लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.