बाड़मेर. कोरोना वायरस से बाड़मेर नगर परिषद और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मिलकर मुकाबला कर रहे हैं. अग्निशमन वाहनों से रोजाना शहर के विभिन्न वार्डों में हजारो लिटर केमिकल का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहा है. शुक्रवार को नगर परिषद के कार्मिकों ने शहर के विभिन्न इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. वहीं नगर परिषद के कार्मिकों ने शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया.
इसको लेकर नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद में बाड़मेर शहर में करीबन दो बार सैनिटाइजर का छिड़काव हो चुका है. अब तीसरे राउंड के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट और मंगवाया गया है. ताकि शहर को फिर से सैनिटाइज किया जा सके. हम शहर के हर गली मोहल्ले तक सैनिटाइजर का छिड़काव करवाएंगे. जिससे कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये पढ़ें: उदयपुरवाटी के आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल, गंदगी का लगा अंबार
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि, जिस तरह से लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं और कुछ दिन और इसी संयम और धैर्य के साथ हमें लॉकडाउन की पालना करनी है. हम सब मिलकर कोरोना को हरा सकेंगे.