बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना और गुड़ामालानी इलाके में 11:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में जबरदस्त तरीके से दहशत फैल गई और लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकलने लगे.
पढ़ें- भरतपुर में भीषण सड़क हादसा : टैंपो को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटे समेत 3 की मौत...14 घायल
लोग अपनी रोजमर्रा की तरह कामकाज कर रहे थे. इसी दौरान 11:15 के आसपास लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि भूकंप के झटके आ रहे हैं, जिसके बाद एक दूसरे से झटकों के बारे में चर्चा की और कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर भी निकले. इसके बाद लगातार फोन पर एक दूसरे के हाल-चाल जान रहे हैं.
भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा के आसपास था. सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है.
भूकंप से बचने के लिए ये नियम अपनाएं
भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है.
मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.
किसी बिल्डिंग के आस-पास न खड़े हों.
अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेहतर होता है.
घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.
अगर आप भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हो तो पुल पार करने की कोशिश न करें.