ETV Bharat / state

DSP and Constable suspended: तस्करों के साथ सांठगांठ के आरोप में डीएसपी और कांस्टेबल निलंबित

बायतु उपाधीक्षक और कांस्टेबल को तस्करों से सांठगांठ के आरोप के आधार पर निलंबित किया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.

DSP and Constable suspended in Barmer
DSP and Constable suspended: तस्करों के साथ सांठगांठ के आरोप में डीएसपी और कांस्टेबल निलंबित
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:28 PM IST

बाड़मेर. खाकी में रहकर तस्करों से सांठगांठ के आरोप में बायतु डीएसपी और कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. प्रतापगढ़ में पकड़े गए तस्कर के मोबाइल में साक्ष्य मिलने के बाद डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल गत 25 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना इलाके में तस्करों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई में तस्करों के पैर पर गोली लगी थी. इस कार्रवाई में बाड़मेर के दो तस्करों समेत तीन को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्करों ने बायतु उपाधीक्षक से अधिकारियों की बात करवाने का प्रयास किया. पुलिस की पकड़ में आने के बाद बायतु उपाधीक्षक जग्गूराम व कांस्टेबल नेनूराम की तस्करों से मिलीभगत सामने आई. इसे डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर जिले के बायतु के उपाधीक्षक जग्गूराम और कांस्टेबल नेनूराम को सस्पेंड कर दिया है.

पढ़ेंः Jaipur Police Action: रामनगरिया के बाद अब भट्टा बस्ती थाना अधिकारी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार बायतु वृताधिकारी जग्गुराम को निलंबित किया गया है. गंभीर आरोपों में विभागीय जांच लंबित होना बताया गया है. विभागीय जांच के अधिकारी प्रतापगढ़ जिले से हैं. इस संबंध में बायतु थाने में पदस्थापित कांस्टेबल नेनूराम को भी निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि आदेश के अनुसार प्रथम दृष्टया तस्करी में लिप्त अपराधियों के साथ सांठगांठ के संबंध में जो आरोप लगे हैं, उनकी जांच की जा रही हैं. एसपी दिंगत आनंद ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और सरकार की मंशा साफ है कि किसी भी प्रकार से पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ नहीं हो. उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखी जायेगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. खाकी में रहकर तस्करों से सांठगांठ के आरोप में बायतु डीएसपी और कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. प्रतापगढ़ में पकड़े गए तस्कर के मोबाइल में साक्ष्य मिलने के बाद डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल गत 25 मार्च को प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना इलाके में तस्करों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई में तस्करों के पैर पर गोली लगी थी. इस कार्रवाई में बाड़मेर के दो तस्करों समेत तीन को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्करों ने बायतु उपाधीक्षक से अधिकारियों की बात करवाने का प्रयास किया. पुलिस की पकड़ में आने के बाद बायतु उपाधीक्षक जग्गूराम व कांस्टेबल नेनूराम की तस्करों से मिलीभगत सामने आई. इसे डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर जिले के बायतु के उपाधीक्षक जग्गूराम और कांस्टेबल नेनूराम को सस्पेंड कर दिया है.

पढ़ेंः Jaipur Police Action: रामनगरिया के बाद अब भट्टा बस्ती थाना अधिकारी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार बायतु वृताधिकारी जग्गुराम को निलंबित किया गया है. गंभीर आरोपों में विभागीय जांच लंबित होना बताया गया है. विभागीय जांच के अधिकारी प्रतापगढ़ जिले से हैं. इस संबंध में बायतु थाने में पदस्थापित कांस्टेबल नेनूराम को भी निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि आदेश के अनुसार प्रथम दृष्टया तस्करी में लिप्त अपराधियों के साथ सांठगांठ के संबंध में जो आरोप लगे हैं, उनकी जांच की जा रही हैं. एसपी दिंगत आनंद ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और सरकार की मंशा साफ है कि किसी भी प्रकार से पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ नहीं हो. उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखी जायेगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.