बाड़मेर. जिले की प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान एक दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को बाड़मेर पहुंची. उन्होंने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पुख्ता प्रबंध करने की हिदायत भी दी.
इस मौके पर डॉ प्रधान ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग करते हैं, इसलिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिये. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निस्तारित परिवर्तनों से संबंधित व्यक्तियों से दूरभाष पर उनकी प्रतिक्रिया लेने को कहा, ताकि उनको मिली राहत की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके.
उन्होने कहा कि, संपर्क पोर्टल के अलावा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली परियोजनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है, इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने जिले में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए. प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से उसको पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें. कोरोना वायरस इफेक्टः सरिस्का बाघ परियोजना बंद, पर्यटकों को लौटना पड़ा मायूस
उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती उपायों के साथ-साथ लोगों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने कहा कि, दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. इससे बचाव ही बेहतर उपचार है, इसलिए चिकित्सा विभाग युद्ध स्तर पर काम कर लोगों में व्यापक जागरूकता लाएं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले में कोराना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की भी विस्तृत समीक्षा की.