ETV Bharat / state

बाड़मेरः जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, कोरोना से आहत उद्योगों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:45 PM IST

बाड़मेर में जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को बैठक जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले के बालोतरा और बाड़मेर के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाली, साफ-सफाई, अतिक्रमण मामलो में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, District level committee meeting concluded
जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

बाड़मेर. जिला में गुरुवार को उद्योग विवाद और शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की आपदा से आहत उद्योगों को राहत दिलाने के लिए संबंधित विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करें और उद्योगों को बुनियादी सुविधाए मुहैया कराने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. जिससे उद्योग पुनः पटरी पर आ सके.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले के बालोतरा और बाड़मेर के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाली, साफ-सफाई, अतिक्रमण मामलो में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिला कलक्टर मीणा ने विभिन्न विभागों में उद्योगों से लम्बित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की और लम्बित मामलों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.

उन्होंने राजस्व विभाग सम्बन्धी प्रकरणों में गुड़ामालानी में आरक्षित ओद्योगिक भूमि पर इकाइयां स्थापित नहीं करने के मामले में सयुक्त जांच कर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए. इसी प्रकार गुडामालानी में औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भुखण्डों के संबंध में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को लीज डीड दस्तावेज भिजवाने के निर्देश दिए.

उन्होंने उद्योगों के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना और मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इनमें निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल कर नवीन उधमियों को लाभान्वित करने को कहा.

पढ़ेंः गुरुवार से खुलेंगे RU के हॉस्टल, विद्यार्थियों को देना होगा कोरोना से संक्रमित नहीं होने का शपथ पत्र

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको विनित गुप्ता, सहायक प्रबन्धक रीको लालाराम, अधीशाषी अभियन्ता डिस्कॉम अश्विनी जैन, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारी राम बालवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें.

बाड़मेर. जिला में गुरुवार को उद्योग विवाद और शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की आपदा से आहत उद्योगों को राहत दिलाने के लिए संबंधित विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करें और उद्योगों को बुनियादी सुविधाए मुहैया कराने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. जिससे उद्योग पुनः पटरी पर आ सके.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले के बालोतरा और बाड़मेर के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाली, साफ-सफाई, अतिक्रमण मामलो में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिला कलक्टर मीणा ने विभिन्न विभागों में उद्योगों से लम्बित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की और लम्बित मामलों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.

उन्होंने राजस्व विभाग सम्बन्धी प्रकरणों में गुड़ामालानी में आरक्षित ओद्योगिक भूमि पर इकाइयां स्थापित नहीं करने के मामले में सयुक्त जांच कर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए. इसी प्रकार गुडामालानी में औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भुखण्डों के संबंध में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को लीज डीड दस्तावेज भिजवाने के निर्देश दिए.

उन्होंने उद्योगों के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना और मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इनमें निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल कर नवीन उधमियों को लाभान्वित करने को कहा.

पढ़ेंः गुरुवार से खुलेंगे RU के हॉस्टल, विद्यार्थियों को देना होगा कोरोना से संक्रमित नहीं होने का शपथ पत्र

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको विनित गुप्ता, सहायक प्रबन्धक रीको लालाराम, अधीशाषी अभियन्ता डिस्कॉम अश्विनी जैन, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारी राम बालवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.