बाड़मेर. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक रविवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने प्रसव पूर्व पंजीयन, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण की खण्डवार उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने खण्ड के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने 108-104 एम्बुलेंस का समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर संबंधित कम्पनी से कमियां दूर करवाई जा सके. जननी सुरक्षा योजना सहित विभाग की सभी योजनाओं का लाभ निर्धारित समय में जनता को दिलवाने के निर्देश दिए. जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए गाइडलाइन अनुसार योग्य लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकृत करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.
डीपीसी डॉ. बी एस गहलोत ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी चिकित्सा संस्थान पर दवाइयों की कमी ना हो और समय पर इसकी पोर्टल पर डाटा एंट्री कराए, जिससे मरीजों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल सके. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने जैवकीय अपशिष्ट का प्रबंधन गाइडलाइन अनुसार करने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्ताराम भाखर ने परिवार कल्याण के साधनों जैसे नसबंदी, पीपीआईयुसीडी और अंतरा इंजेक्सन की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों की प्राप्ती के लिए खण्ड और सेक्टर स्तर पर लक्ष्यों का विभाजन कर योजना बनाने के निर्देश दिए.
भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में समानता होने के निर्देश दिए. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट ने क्षय रोग और सिलिकोसिस रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इन मरीजों की लाइन लिस्टिंग समय पर करने के निर्देश दिए. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशिक्षण दिया.
पढे़ं- राजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
सीएमएचओ डॉ. बिश्नोई ने बताया कि बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चिकित्सा संस्थाओ के प्रभारियों को जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.