बाड़मेर. जिले में एक विवाहिता के लिए उसका काला रंग ससुराल में उसकी प्रताड़ना का कारण बन गया है. शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसे लगातार ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी पीड़ा बयां की लेकिन, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने के चलते आहत दलित विवाहित महिला ने रविवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गई.
इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे उस ट्रैक से हटाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान विवाहित महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए.
महिला ने सूनाई आपबीती
महिला ने कहा कि मेरे ससुराल वाले मेरे साथ बहुत अत्याचार करते हैं, इसलिए मैं जीना नहीं चाहती. इस संबंध में मैंने मामला दर्ज करवाया लेकिन, किसी ने मेरी मदद नहीं की. मेरे शरीर का रंग काला होने और मेरे पीहर में मेरे मां बाप गरीब है, इसलिए मेरा पति सास-ससुर देवर-जेठ सब मिलकर मुझे बहुत परेशान करते हैं. मैंने मामला दर्ज करवाया तो मेरे ससुराल वालों ने जबरदस्ती डरा धमकाकर खाली कागजों पर साइन करवा कर राजीनामा कर लिया.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस राजपासा एक्ट के तहत कस रही अपराधियों पर शिकंजा, हिस्ट्रीशीटर फिरोज सलाखों में कैद
क्योंकि मैं पढ़ी लिखी हुई नहीं हूं, इसलिए मुझे उन्होंने कागजातों पर जबरदस्ती साइन करवा लिये और मुझे अपने ससुराल ले गए. वहां जाकर मेरे साथ मारपीट की और मेरे भाई का गला भी दबाया और मुझे उठाने की कोशिश की और अब है कि वह सब मेरे पीछे लगे हुए हैं मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं वह सब मिलकर मुझे परेशान कर रहे हैं इसलिए मैं जीना नहीं चाहती हूं.
इस पूरे मामले को लेकर महिला अपराध अन्वेषण सेल बाड़मेर के उप अधीक्षक धन्ना पुरी गोस्वामी ने बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी मेरे पास आए थे और मुझे बताया कि यह महिला रेलवे ट्रैक के आसपास मिली है. उप अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता ने पहले भी दहेज और जबरन गर्भपात का केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद महिला ने ही अपने स्तर पर राजीनामा करके केस वापस ले लिया था.
पढ़ेंः नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अभिनय से दिया पेड़ और संस्कृति बचाने का संदेश
उन्होंने ये भी बताया कि वो पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने को तैयार हैं. उप अधीक्षक ने कहा कि मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि हम इस मामले में निष्पक्ष और शीघ्र कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि एफआईआर में आरोप है कि दहेज के लिए उसे सास ससुर देवर जेठ ने प्रताड़ित किया और इसके पति ने जबरन गर्भपात करवाया और उसके देवर जेठ ने उसके साथ बलात्कार करने के आरोप महिला ने लगाए हैं.