बालोतरा (बाड़मेर). जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति की शनिवार को ऑनलाइन बैठक के दौरान जिले के वाटर कंटीजेंसी प्लान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिले का वाटर कंटीजेंसी प्लान तत्काल राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर विद्युत एवं पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनाओं पर सुचारू विद्युत आपूर्ति के साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग लिया जाए. इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गडरारोड, रामसर, चौहटन एवं अन्य क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति करने तथा आवश्यकता होने पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन करने का सुझाव दिया.
शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि गडरारोड क्षेत्र में पेयजल की गम्भीर समस्या है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को अनुमोदिन दरों पर टैंकरों के माध्यम से तत्काल पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए. उन्होंने अनुमोदित पेयजल आपूर्ति ठेकेदारों द्वारा पानी की आपूर्ति समय पर नहीं की जाने पर उसी अनुमोदित दरों पर अन्य ठेकेदारों से तत्काल पेयजल की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च
बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने सुझाव दिया कि मोहनगढ़ लिफ्ट कैनाल से बाड़मेर को मिलने वाले पानी की क्षमता 80 एमएलडी से 100 एमएलडी बढ़ाया जाए ताकि अन्तिम छोर तक पानी प्राप्त हो सके. चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन तहसील के गांवों में नर्मदा नहर का पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही.
वहीं सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र में पानी की गम्भीर समस्या के मद्देनजर पोकरण-फलसूण्ड पेयजल परियोजना और उम्मेदसागर धवा समदडी परियोजना के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा. साथ ही टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन प्रारम्भ कराने के लिए कहा.