बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नागरिकता संसोधन बिल के पास होने के बाद देश के प्रत्येक नागरिक को खुशी है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाना, सर्वसम्मति से भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला देना, जिससे देश वासियों को बहुत खुशी हुई है. जो तीन तलाक का भी फैसला हुआ वो भी शानदार रहा है.
55 साल तक देश में कांग्रेस का शासन रहा, गलत नीतियों को अपनाने के कारण देश की जनता दुखी थी. अब इनके पास जातिवाद की राजनीति, धर्म की राजनीति करने के अलावा कुछ भी नहीं है. हमारा मकसद केवल देश का विकास करना है सबका साथ, सबका विकास के साथ सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है. हम देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
पढ़ेंः कांग्रेस राज में प्रशासन इनके हाथों की कठपुतली और पुलिस नजर आ रही हैः कैलाश चौधरी
विपक्ष का काम केवल हंगामा करना है. जो शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात है, जो प्रताड़ित होकर यहां आ रहा है. उसमें भी इनको तकलीफ हो रही है. जो इन्होंने कहा था कि किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ करने की बात, बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही. लेकिन ऐसा किया नहीं ये केवल झूठ मुठ की सरकार है और देश में भी 60 साल तक झूठ-मुठ के साथ शासन किया है. असली विकास तो अब हो रहा है.