ETV Bharat / state

बाड़मेरः मोहल्लों में अवैध शराब की बिक्री को रोकने की मांग, महिलाएं पहुंची उपखण्ड कार्यालय - Demonstration against illegal liquor in Barmer

बालोतरा के ग्राम पंचायत पचपदरा और मन्डापुरा के घर-मोहल्लों में अवैध शराब की बेधड़क बिक्री को रोकने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं उपखंड कार्यालय पहुंची है. महिलाओं ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा और अवैध शराब को रोकने की मांग की है. साथ ही इस कारोबार से जुड़े लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे गांव का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे.

Barmer news, बाड़मेर के बालोतरा की खबर, बाड़मेर में अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन , बाड़मेर में अवैध शराब की बिक्री
अवैध शराब की बेधड़क बिक्री को रोकने की मांग
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:23 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). ग्राम पंचायत पचपदरा और मन्डापुरा में घर-मोहल्लों में अवैध शराब की बेधड़क बिक्री को रोकने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं उपखण्ड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पचपदरा और मंडापूरा के मोहल्ले की गलियों में शराब माफिया की ओर से अवैध शराब की बिक्री बिना किसी प्रशासन के भय से पिछले लंबे समय से की जा रही है.

अवैध शराब की बिक्री को रोकने की मांग

यह शराब माफिया अवैध शराब को लाकर घर-घर में सप्लाई कर रहे हैं और सरकारी ठेकों के समानांतर अपने धंधे चला रहे हैं. गली-मोहल्लों में बिकने वाली शराब से सामाजिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. महिलाओं ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सुबह, दोपहर और शाम के समय शराबियों के गलियों में जमावड़े होने के कारण लड़कियों और औरतों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

पढ़ेंः प्रदेशव्यापी आह्वान पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा बाड़मेर ने सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

साथ ही हर समय होने वाले गाली-गलौच और झगड़ों से पारिवारिक वातावरण दूषित हो रहा है. बच्चों में अनैतिकता का वातावरण उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने बताया कि हमने पूर्व में पचपदरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई ना करते हुए बल्कि उनको शह देने का आरोप भी लगाया है.

बता दें कि महिलाओं ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा और अवैध शराब को रोकने की मांग की है. साथ ही इस कारोबार से जुड़े लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे गांव का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे.

सिवाना में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूटा-

बाड़मेर के सिवाना कस्बे में लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर आखिरकार बुधवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं कस्बे के पादरु की वास में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से गुस्साएं महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मटकीयां फोड़ कर अपना रोष व्यक्त किया.

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूटा

महिलाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर बताया कि पानी की समस्या को लेकर जल स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग कार्यालय पहुंचकर समस्या से अवगत करवाने के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. साथ ही तहसील कार्यालय में शिकायत करने की बात कही, जिस पर महिला ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पानी की समस्या समाधान हेतु मांग की है.

पढ़ेंः बाड़मेरः जीवन कौशल विकास बाल मेले का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया भाग

बता दें कि सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग ने समस्या समाधान हेतु आश्वासन दिया है. साथ ही तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद महिलाएं पंचायत समिति कार्यालय पहुंची. जहां विकास अधिकारी को भी समस्या समाधान हेतु अवगत करवाया गया.

बालोतरा (बाड़मेर). ग्राम पंचायत पचपदरा और मन्डापुरा में घर-मोहल्लों में अवैध शराब की बेधड़क बिक्री को रोकने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं उपखण्ड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पचपदरा और मंडापूरा के मोहल्ले की गलियों में शराब माफिया की ओर से अवैध शराब की बिक्री बिना किसी प्रशासन के भय से पिछले लंबे समय से की जा रही है.

अवैध शराब की बिक्री को रोकने की मांग

यह शराब माफिया अवैध शराब को लाकर घर-घर में सप्लाई कर रहे हैं और सरकारी ठेकों के समानांतर अपने धंधे चला रहे हैं. गली-मोहल्लों में बिकने वाली शराब से सामाजिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. महिलाओं ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सुबह, दोपहर और शाम के समय शराबियों के गलियों में जमावड़े होने के कारण लड़कियों और औरतों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

पढ़ेंः प्रदेशव्यापी आह्वान पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा बाड़मेर ने सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

साथ ही हर समय होने वाले गाली-गलौच और झगड़ों से पारिवारिक वातावरण दूषित हो रहा है. बच्चों में अनैतिकता का वातावरण उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने बताया कि हमने पूर्व में पचपदरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई ना करते हुए बल्कि उनको शह देने का आरोप भी लगाया है.

बता दें कि महिलाओं ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा और अवैध शराब को रोकने की मांग की है. साथ ही इस कारोबार से जुड़े लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे गांव का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे.

सिवाना में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूटा-

बाड़मेर के सिवाना कस्बे में लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर आखिरकार बुधवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं कस्बे के पादरु की वास में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से गुस्साएं महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मटकीयां फोड़ कर अपना रोष व्यक्त किया.

पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूटा

महिलाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर बताया कि पानी की समस्या को लेकर जल स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग कार्यालय पहुंचकर समस्या से अवगत करवाने के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. साथ ही तहसील कार्यालय में शिकायत करने की बात कही, जिस पर महिला ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पानी की समस्या समाधान हेतु मांग की है.

पढ़ेंः बाड़मेरः जीवन कौशल विकास बाल मेले का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया भाग

बता दें कि सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग ने समस्या समाधान हेतु आश्वासन दिया है. साथ ही तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद महिलाएं पंचायत समिति कार्यालय पहुंची. जहां विकास अधिकारी को भी समस्या समाधान हेतु अवगत करवाया गया.

Intro:rj_bmr_sharb_rokane_sdm_gyapan_avbb_rjc10097


घर - मोहल्लों में अवैध शराब की बेधड़क बिक्री को रोकने की मांग को लेकर महिलाएं पहुंची उपखण्ड कार्यालय


बालोतरा- ग्राम पंचायत पचपदरा व मन्डापुरा में
घर - मोहल्लों में अवैध शराब की बेधड़क बिक्री को रोकने की मांग को लेकर बड़ी संख्या मेंं महिलाएं उपखण्ड कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत पचपदरा व मंडापूरा के खारवालों के मोहल्ले की गलियों में शराब माफिया द्वारा अवैध शराब की बिक्री बिना किसी प्रशासन के भय से पिछले लंबे समय से की जा रही है । यह शराब माफिया अवैध शराब को लाकर घर-घर में सप्लाई कर रहे हैं। तथा सरकारी ठेकों के समानांतर अपने धंधे चला रहे हैं । गली मोहल्लों में बिकने वाली शराब से सामाजिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। महिलाओं ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सुबह, दोपहर और शाम के समय शराबियों के गलियों में जमावड़े होने के कारण लड़कियों और औरतों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हर समय होने वाले गाली-गलौच व झगड़ों से पारिवारिक वातावरण दूषित हो रहा है। बच्चों में अनैतिकता का वातावरण उत्पन्न हो रहा है । उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में पचपदरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । वहीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न करते हुए बल्कि उनको शह दी जा रही है। Body:बता दें कि बड़ी संख्या में उपखंड कार्यालय पहुंची महिलाओं ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा। पचपदरा व मंडापूरा के घरों में बिकने वाली अवैध शराब को रोकने व इस कारोबार से जुड़े लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की । जिससे गांव का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे।

बाइट - ममता गृहिणी पचपदराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.