ETV Bharat / state

बाड़मेरः चालक की मौत को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात, आश्वासन के बाद हुआ पोस्टमार्टम

जैसलमेर रोडवेज डिपो के बस चालक के उदयपुर में रोडवेज बस की टक्कर से घायल होने के बाद मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने बाड़मेर अस्पताल से शव लेने से इंकार कर दिया था. ऐसे में मृतक के परिजनों और जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर कलेक्टर से मुलाकात कर कुछ मांगे रखी. वहीं कलेक्टर के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:33 PM IST

Roadways driver dies in Barmer, बाड़मेर में रोडवेज चालक की मौत
चालक की मौत को लेकर कलेक्टर से मिले परिजन

बाड़मेर. जैसलमेर रोडवेज डिपो एक बस चालक का उदयपुर में रोडवेज बस की टक्कर से घायल हुए बस चालक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों और जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात की. परिजन मामले में चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार मृतक के परिजनों को परिलाभ और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी के साथ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस पर बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

चालक की मौत को लेकर कलेक्टर से मिले परिजन

क्या था पूरा मामला...

पंचायती राज चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को वापस छोड़ने के लिए जैसलमेर रोडवेज डिपो का एक बस चालक बुधवार को उदयपुर गया था. जहां उदयपुर रोडवेज डिपो की एक बस ने उसे टक्कर मार दी. जिसका उदयपुर में प्राथमिक उपचार करवाया गया. उसके बाद उसे रोडवेज बस में बिठा कर बाड़मेर लाया जा रहा था. इस दौरान घायल चालक की रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद उसे बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये पढ़ेंः बाड़मेरः CORONA VIRUS के खतरे को कम करने के लिए नगर परिषद ने कराया Sodium Hypochlorite का छिड़काव

वहीं इसकी सूचना पर परिजन और मृतक के समाज के लोगों मोर्चरी के आगे बैठ गए. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रोडवेज और चुनाव अधिकारियों पर लापरवाही दिखाते हुए घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की जगह बस में बैठाकर बाड़मेर के लिए रवाना किया. परिजनों का आरोप है कि घायल व्यक्ति का बीच रास्ते में कहीं भी उपचार नहीं करवाया गया. यहां तक कि घायल को लेकर उन्हें सूचना भी नहीं दी गई इस पूरे मामले को लेकर परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश था.

जिसके चलते उन्होंने शव उठाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था. वहीं जिसके बाद मृतक के परिजनों और समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी. बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. जिसके बाद सहमति बनी वहीं फिलहाल बाड़मेर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

बाड़मेर. जैसलमेर रोडवेज डिपो एक बस चालक का उदयपुर में रोडवेज बस की टक्कर से घायल हुए बस चालक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों और जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात की. परिजन मामले में चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार मृतक के परिजनों को परिलाभ और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी के साथ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस पर बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

चालक की मौत को लेकर कलेक्टर से मिले परिजन

क्या था पूरा मामला...

पंचायती राज चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को वापस छोड़ने के लिए जैसलमेर रोडवेज डिपो का एक बस चालक बुधवार को उदयपुर गया था. जहां उदयपुर रोडवेज डिपो की एक बस ने उसे टक्कर मार दी. जिसका उदयपुर में प्राथमिक उपचार करवाया गया. उसके बाद उसे रोडवेज बस में बिठा कर बाड़मेर लाया जा रहा था. इस दौरान घायल चालक की रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद उसे बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये पढ़ेंः बाड़मेरः CORONA VIRUS के खतरे को कम करने के लिए नगर परिषद ने कराया Sodium Hypochlorite का छिड़काव

वहीं इसकी सूचना पर परिजन और मृतक के समाज के लोगों मोर्चरी के आगे बैठ गए. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रोडवेज और चुनाव अधिकारियों पर लापरवाही दिखाते हुए घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की जगह बस में बैठाकर बाड़मेर के लिए रवाना किया. परिजनों का आरोप है कि घायल व्यक्ति का बीच रास्ते में कहीं भी उपचार नहीं करवाया गया. यहां तक कि घायल को लेकर उन्हें सूचना भी नहीं दी गई इस पूरे मामले को लेकर परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश था.

जिसके चलते उन्होंने शव उठाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था. वहीं जिसके बाद मृतक के परिजनों और समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी. बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. जिसके बाद सहमति बनी वहीं फिलहाल बाड़मेर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.