बाड़मेर. जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में खेत में बकरियां चराने गई एक मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है (deaf mute Woman gang raped in Barmer). पीड़िता को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को लेकर साक्ष्य जुटाए. सबूतों के आधार पर ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. गैंगरेप की घटना पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा की प्रदेश में हे भगवान कब रूकेगी यह हैवानियत, समाज भी गिर रहा है और कांग्रेस सरकार भी वहीं बीजेपी युवा मोर्चा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव करने की घोषणा की है.
पुलिस ने बताया कि परिवार वालों ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके मुताबिक- गुरुवार शाम को युवती खेत में पशु चराने के लिए गई थी. इसी दौरान बोलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी. कथित तौर पर उसमें सवार होकर आए 2-3 बदमाशों ने बारी बारी से युवती के साथ रेप किया. युवती जब बेहोश होकर गिर गई तो बदमाश मौके से फरार हो गए. इसी दौरान युवती की तलाश में पहुंचे परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें- दूध डेयरी पर युवती के साथ गैंगरेप, BSF के 3 जवान समेत 5 हिरासत में
घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की. वहीं चिकित्सकों से युवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली और एसएचओ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि मूकबधिर युवती के साथ बलात्कार की रिपोर्ट धोरीमन्ना थाने में प्राप्त हुई है. मेडिकल बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा. पुलिस की 4 टीमों का गठन किया है जो आरोपियों की तलाश कर रही है. भार्गव ने बताया कि बच्ची बोल नहीं पा रही है ऐसे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीमें भी मौके पर पहुंची है.
बीजेपी युवा मोर्चा करेगा घेरावः बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में मूक-बधिर दलित युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है . युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा बाड़मेर के धोरीमन्ना के लिए जयपुर से रवाना हो गए हैं. वह बाड़मेर बीजेपी संगठन और मोर्चों के साथ मिलकर धोरीमन्ना थाने का घेराव करेंगे. BJP युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. महिलाएं बच्चियां,अब तो मूक-बधिर बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं.
हिमांशु ने कहा कि एक ओर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा बुलंद करने में लगी है. लेकिन प्रदेश में उन्हीं की सरकार में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. हिमांशु ने कहा कि प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गाांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त हैं और राजस्थान के धोरीमन्ना में एक नाबालिग दलित बहन के साथ दुष्कर्म किया जाता है. यह दिल को दहला देने वाली घटना है . राजस्थान के अंदर इस तरह की घटनाओं का ग्राफ रोजाना बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना में सख्ती से कानूनी कार्रवाई हो इसको लेकर हम सभी धोरीमन्ना थाने के बाहर बैठेंगे. साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आईना दिखाने का काम करेंगे.