सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र के मवड़ी ग्राम पंचायत खेतासर के कृषि कुएं पर बने आवासीय मकान में बुधवार को मां और बेटे का शव मिला है. लोगों ने इसकी सूचना सिवाना पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. शव कई दिन पुराना है. मौत के कारणों को लेकर एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिए गए हैं.
पुलिस के अनुसार कृषि कुएं पर मां रूप कंवर पत्नि भंवरसिंह और बेटा जगदेवसिंह दोनों अकेले रहते थे. गांव के लोगों ने बताया कि दोनों अकेले ही रहना पसंद करते थे. जगदेवसिंह का स्वभाव लोगों के साथ ज्यादा मिलनसार नहीं था. वो अपनी मोटरसाइकिल पर सिवाना में दूध बेचने जाता था. कुछ दिनों से वो बाजार में दूध बेचने नहीं आ रहा था. पड़ोसियों ने कुछ दिनों से मां-बेटे की कोई हलचल नहीं देखी तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें. दो दिन से गुमशुदा बुजुर्ग का मिला शव, पड़ोसी खेत मालिक पर हत्या का आरोप
बिस्तर पर मिले शव : पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचने पर एक ही कमरे में एक तरफ पलंग पर महिला का शव मिला. दूसरे पलंग पर बेटे का शव पड़ा था. शव कई दिन पुराना था, जिसके कारण दुर्गंध फैल गई थी. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. शवों को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. यहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है.