बाड़मेर. शहर के जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया, साथ ही परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट कर सलामी दी.
वहीं मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, सीनियर एनसीसी, सीनियर एनसीसी गर्ल्स, जूनियर एनसीसी, NSS स्काउट गाइड दल शामिल रहें. इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बाड़मेर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में किया जाएगा.
पढ़ें: भोपालगढ़ : गणतंत्र दिवस पर 50 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था समय पर सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा है, कि गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित शहीद और स्वतंत्र सेनानियों के परिजनों और गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, माइक बेरीकेड और यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए.