ETV Bharat / state

बाड़मेर में सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच करवाने को लेकर बड़ी संख्या में उमड़े युवा

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:48 PM IST

बाड़मेर में सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर जिला अस्पताल में शनिवार को जांच के लिए भारी भीड़ उमड़ी. अस्पताल में जांच के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.

Army recruitment in Barmer, बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर के युवाओं में सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने को लेकर जबरदस्त तरीके का जज्बा देखने को मिल रहा है. आगामी 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली सेना की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. इसी को लेकर शनिवार को बाड़मेर के जिला अस्पताल में कोरोना जांच करवाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवाओं का उमड़ पड़ा.

बाड़मेर अस्पताल में सेना भर्ती अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

बाड़मेर जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से बढ़ती ओपीडी की संख्या को देखते हुए कोरोना जांच के कई अतिरिक्त केंद्र बनाए गए. जिससे सभी अभ्यर्थियों की जांच की जा सके. जिला अस्पताल में युवाओं की लंबी कतारें लगी जाने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को संभाला. अभ्यार्थी कल्याण सिंह ने बताया कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. वहीं 17 और 18 को सेना की भर्ती आयोजित होगी. जिसमें कोरोना जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. इसी को लेकर कोरोना की जांच करवाने आए हैं. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में अभ्यर्थी कोरोना की जांच करवाने के लिए आए हैं. सभी अनुशासित तरीके से अपनी जांच करवा रहे हैं.

17 और 18 फरवरी को उदयपुर में भर्ती होगी

इसी तरह जिले बायतु से आए अभ्यार्थी चंद्र प्रकाश ने बताया कि कोरोना टेस्ट के लिए आए हैं यहाँ पर अच्छी व्यवस्था चल रही है युवाओ मे बहुत बडा जोश है लगता है कि इस भर्ती मे ज्यादा से ज्यादा सरहदी बाड़मेर जिले के युवा इस भर्ती में सेलेक्ट होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच महीने से हम लगातार इस भर्ती को लेकर तैयारी को लेकर लगातार अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 48 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. इसी को लेकर आज हम कोरोना की जांच करवा रहे हैं वहीं आगामी 17 और 18 फरवरी को उदयपुर में सेना की भर्ती आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें. तीन दिन बाद बेटे की शादी और पाकिस्तान रह रहे पिता वीजा को तरसे, परिजनों ने लगाई PM से गुहार

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि सेना भर्ती के लिए कोरोना की जांच करवाने के लिए अभ्यार्थी आए हैं. जिसकी हमें पहले कोई जानकारी नहीं थी लेकिन इसके बावजूद हमने अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कई अतिरिक्त कोरोना जांच बनाए हैं. जिससे सभी अभ्यर्थियों की जांच हो सके.

उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि शनिवार को अचानक की बड़ी संख्या में युवा कोरोना की जांच करवाने उमड़ पड़े लेकिन इसके बावजूद अभ्यर्थियों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर के युवाओं में सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने को लेकर जबरदस्त तरीके का जज्बा देखने को मिल रहा है. आगामी 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली सेना की भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. इसी को लेकर शनिवार को बाड़मेर के जिला अस्पताल में कोरोना जांच करवाने को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवाओं का उमड़ पड़ा.

बाड़मेर अस्पताल में सेना भर्ती अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

बाड़मेर जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से बढ़ती ओपीडी की संख्या को देखते हुए कोरोना जांच के कई अतिरिक्त केंद्र बनाए गए. जिससे सभी अभ्यर्थियों की जांच की जा सके. जिला अस्पताल में युवाओं की लंबी कतारें लगी जाने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को संभाला. अभ्यार्थी कल्याण सिंह ने बताया कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. वहीं 17 और 18 को सेना की भर्ती आयोजित होगी. जिसमें कोरोना जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. इसी को लेकर कोरोना की जांच करवाने आए हैं. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में अभ्यर्थी कोरोना की जांच करवाने के लिए आए हैं. सभी अनुशासित तरीके से अपनी जांच करवा रहे हैं.

17 और 18 फरवरी को उदयपुर में भर्ती होगी

इसी तरह जिले बायतु से आए अभ्यार्थी चंद्र प्रकाश ने बताया कि कोरोना टेस्ट के लिए आए हैं यहाँ पर अच्छी व्यवस्था चल रही है युवाओ मे बहुत बडा जोश है लगता है कि इस भर्ती मे ज्यादा से ज्यादा सरहदी बाड़मेर जिले के युवा इस भर्ती में सेलेक्ट होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच महीने से हम लगातार इस भर्ती को लेकर तैयारी को लेकर लगातार अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 48 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. इसी को लेकर आज हम कोरोना की जांच करवा रहे हैं वहीं आगामी 17 और 18 फरवरी को उदयपुर में सेना की भर्ती आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें. तीन दिन बाद बेटे की शादी और पाकिस्तान रह रहे पिता वीजा को तरसे, परिजनों ने लगाई PM से गुहार

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि सेना भर्ती के लिए कोरोना की जांच करवाने के लिए अभ्यार्थी आए हैं. जिसकी हमें पहले कोई जानकारी नहीं थी लेकिन इसके बावजूद हमने अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कई अतिरिक्त कोरोना जांच बनाए हैं. जिससे सभी अभ्यर्थियों की जांच हो सके.

उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि शनिवार को अचानक की बड़ी संख्या में युवा कोरोना की जांच करवाने उमड़ पड़े लेकिन इसके बावजूद अभ्यर्थियों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.