चरखी दादरी: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद तीन माह के अंदर भाजपा एक देश-एक चुनाव बिल लाएगी. इससे बार-बार चुनाव में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी. सोमवार को राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार अभियान के तहत स्टार प्रचारक के रूप में चरखी दादरी जिले के बौंद कलां गांव पहुंचे. मंच से उन्होंने कांग्रेस नेताओं समेत आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. साथ ही भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान के सेना में बेटा-बेटी होने पर पीठ भी थपथपाई.
राहुल गांधी पर किया कटाक्ष : राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस के पांव पड़े, वहां-वहां बंटाधार हो गया. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वहां कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़े हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस का साहिबजादा विदेशों में देश के मान-सम्मान का धूमिल कर रहा है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक मैं समझता हूं इस पार्टी की हरियाणा में हैसियत नहीं बन सकती.
कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी : उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सहित देशभर के युवाओं की ताकत के बूते आज देश की सेना मजबूत है और ऐसी ताकत के खिलाफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भ्रष्टाचार करता है तो सख्त कार्रवाई की जाती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.
कुमारी सैलजा पर ये बोले राजनाथ : उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने जितना निवेश किया, आज तक किसी पार्टी ने नहीं किया. कांग्रेस में एक महिला नेत्री की इज्जत उछाली जाती है. महिला नेत्री की जुबां जरूर बोल रही है, लेकिन उनका दिल नहीं बोल रहा.
आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा : आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था संवैधानिक है, भाजपा सरकार में आरक्षण खत्म नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दादरी की जनता ने तय कर लिया कि सुनील सांगवान की रिकार्ड जीत होगी. ये ऐसे अफसर से नेता बने हैं जिनके बेटा-बेटी सेना में देश की रक्षा कर रहे हैं. इससे बड़ी देश के लिए गौरव की औ क्या बात हो सकती है.
दादरी विधानसभा (चरखी दादरी, हरियाणा) में चुनावी जनसभा
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 30, 2024
https://t.co/H1KE4KL32A