हैदराबाद: केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना को अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए लागू कर दिया है. इस स्कीम में परिवार के सदस्यों को करीब 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा. यह रकम पूरे परिवार पर लागू होती है. योजना के बारे में सभी लोगों को पता तो है, लेकिन कौन-कौन से अस्पतालों में इसके तहत इलाज करवाया जा सकता है, यह थोड़ा कठिन काम है. आइये जानते हैं आपके इलाके में कौन सा अस्पताल इस योजना का लाभ दे रहा है.
बता दें, इस स्कीम में सभी सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है. वहीं बहुत सारे प्राइवेट अस्पताल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बहुत आसानी से यह जान सकते हैं कि आप एरिया में कौन सा हॉस्पिटल इस योजना का लाभ दे रहा है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले आपको आयुष्मान योजना की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद Find Hospitals के ऑप्शन को चुनना होगा.
- अपने स्टेट, जिला, अस्पताल और अन्य डिटेल्स भरें.
- इसके बाद एक कैप्चा आएगा. उसको भरें और फिर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपको अपने इलाके के उन हॉस्पिटल्स की डिटेल्स मिलेगी, जो इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं.
केंद्र सरकार की यह मंशा है कि जो वरिष्ठ नागरिक हैं उन्हें पैसों की चिंता किए बगैर अच्छा स्वास्थ्य सुरक्षा मिले और कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. बता दें, इस योजना को लागू हुए 6 साल हो चुके हैं. यह योजना 23 सितंबर 2018 को पूरे देश में लागू हुई थी. 11 सितंबर को केंद्र ने साफ कर दिया था कि 70 सालसे अधिक उम्र के लोगों को बिना किसी भेदभाव के इस योजना का लाभ मिलेगा.
पढ़ें: मोदी सरकार की इस योजना को आज छह साल पूरे, दुनिया की है सबसे बड़ी स्कीम, जानिए लाभ