बाड़मेर. शहर में जहां पिछले कई महीनों से कोरोना के मरीजों में इजाफा देखा जा रहा था. वहीं अब यह चेन थमती नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. जिसकी वजह से चिकित्सा विभाग भी अब कुछ राहत की सांस लेता नजर आ रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के अनुसार पिछले 9 महीनों से कोविड-19 का जिस कदर प्रकोप रहा, उसकी वजह से आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बाड़मेर की बात करें तो पिछले कई दिनों से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.
उन्होंने कहा कि अब कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में कोविड वॉर्ड खाली होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब 500 से अधिक सैंपल लेने के बावजूद भी 10 से 15 के बीच मरीज ही आ रहे हैं. इसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बेहद कमी होती नजर आ रही है.
बता दें कि बाड़मेर में अब तक 96 हजार 163 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से आज तक 5,359 केस पॉजिटिव आई, जबकि इकरा 91 हजार 394 नेगेटिव आई. आज 11 पॉजिटिव के साए हैं और जिले में एक्टिव केस 125 है. जिले के कोविड सेंटरों की बात करें तो महज 14 मरीज ही कोविड केयर सेंटर में है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. चिकित्सा एवं जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.