बाड़मेर. जिले में एक प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करना भारी पड़ गया. लव मैरिज से खफा युवती के परिजनों की ओर से लगातार नवविवाहित जोड़े को मारने और उन पर दबाव बनाया जा रहा है. प्रेमी जोड़े का आरोप है कि परिजनों की ओर से उन्हें जान से मारने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसे में प्रेमी जोड़े ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के अबड़ासर गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े में युवक का कहना है कि उसने उसके ही गांव की एक युवती से करीब 1 माह पूर्व जोधपुर में प्रेम विवाह किया था और जिसे लेकर हाईकोर्ट की ओर से सुरक्षा प्रदान करने के आदेश भी दिए गए थे.
पढ़ें- जोधपुर : अनलॉक में बढ़ रहा अपराध, अंकुश लगाने को लेकर बढ़ेगी पुलिस गश्त
लेकिन इसके बावजूद मंगलवार देर रात लड़की के परिजनों ने उसे मारने का प्रयास किया. इस दौरान उसने अपने घर से भागकर कहीं दूसरी जगह जाकर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि लड़की के परिजनों ने उस पर फायरिंग की है. इस पूरे मामले पर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि पीड़ित युवती और युवक ने कार्यालय में पेश होकर ज्ञापन दिया है.
उन्होंने बताया कि युवक और युवती ने लव मैरिज की है, हाईकोर्ट की ओर से इन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश भी दिए हुए हैं. जिसके चलते पुलिस ने 8 लोगों को पाबंद भी किया है. पीड़ित पक्ष की ओर से हमला होना बताया गया है. इसे लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.