ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव 3 छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा, दूसरे विद्यार्थियों में भय का माहौल - विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर में सब्जी मंडी से शुरू हुए कोरोना मामले से अब विद्यार्थी भी अछुते नहीं रहे हैं. बालोतरा में बोर्ड की बुधवार वाली परीक्षा में तीन ऐसे विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अन्य विद्यार्थियों में भय का माहौल है.

बालोतरा में बोर्ड परीक्षा,  barmer news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  balotara news,  कोरोना पॉजिटिव छात्रा,  barmer corona news, बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव
विद्यार्थियों में भय का माहौल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:11 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में शुरू हुआ कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बुधवार वाली परीक्षा में तीन ऐसे विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने वाले तीनों विद्यार्थियों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. जिसके बाद वह गुरुवार को होने वाली परीक्षा में नहीं बैठ पाए.

कोरोना पॉजिटिव 3 विद्यार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा

जानकारी के अनुसार इन विद्यार्थियों के परिवार के कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद इन तीनों बच्चों का भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जांच रिपोर्ट आने के पहले इन तीनों विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में भय का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: आवासन मंडल में 134 आवासीय अभियंता और 34 उप आवासन आयुक्त के पदों पर हुई पदोन्नति

शहर के निजी विद्यालय के दो विद्यार्थियों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र आया हुआ था. जहां के अध्यापकों ने विद्यार्थियों के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखते हुए विद्यार्थियों को अलग कमरे में बैठा कर परीक्षा ली. उसके बाद कमरे को सैनिटाइज भी करवाया गया था. वहीं, दूसरी ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का परीक्षा केंद्र निजी विद्यालय में था. जिसमें छात्रा ने बुधवार को परीक्षा दी, लेकिन उसके बाद कमरे को सैनिटाइज नहीं करवाया गया, बल्कि उसी कमरे में अन्य छात्राओं को बैठाया गया.

जिसके बाद से ही दोनों विद्यालय में परीक्षा देने पहुंच रहे विद्यार्थियों में भय बना हुआ है. साथ ही छात्र घबराहट के साथ परीक्षा देने को मजबूर नजर आ रहे है. वहीं, परीक्षा केंद्र अधीक्षक चण्डीदान ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग नहीं की जा रही है, ना ही विद्यालय और कमरे को सैनिटाइज करवाया गया है. पॉजिटिव छात्रा के साथ बैठी 2 छात्राओं को बुखार भी आ रहा है. जिसके बाद हमने विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवा दिया है. वहीं, गुरुवार की परीक्षा में तीनों विद्यार्थियों को नहीं बैठाया गया.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने स्कूल फीस माफी को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

कैसे करें कोरोना से अपना बचाव...

  1. बार-बार हाथ धोएं और बाहर से आने के बाद स्नान जरुर करें.
  2. घर पर रहे और सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करें.
  3. हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  4. अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें या डॉक्टर से संपर्क करें.
  5. अगर कोई खांस या छींक रहा है तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.
  6. अपनी आंखें, नाक या मुंह को बार-बार न छुएं.
  7. खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें और टिश्यू को डिस्पोज करें.
  8. अगर आपको बुखार, खांसी या फिर सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में शुरू हुआ कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बुधवार वाली परीक्षा में तीन ऐसे विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने वाले तीनों विद्यार्थियों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. जिसके बाद वह गुरुवार को होने वाली परीक्षा में नहीं बैठ पाए.

कोरोना पॉजिटिव 3 विद्यार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा

जानकारी के अनुसार इन विद्यार्थियों के परिवार के कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद इन तीनों बच्चों का भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जांच रिपोर्ट आने के पहले इन तीनों विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में भय का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: आवासन मंडल में 134 आवासीय अभियंता और 34 उप आवासन आयुक्त के पदों पर हुई पदोन्नति

शहर के निजी विद्यालय के दो विद्यार्थियों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र आया हुआ था. जहां के अध्यापकों ने विद्यार्थियों के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखते हुए विद्यार्थियों को अलग कमरे में बैठा कर परीक्षा ली. उसके बाद कमरे को सैनिटाइज भी करवाया गया था. वहीं, दूसरी ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का परीक्षा केंद्र निजी विद्यालय में था. जिसमें छात्रा ने बुधवार को परीक्षा दी, लेकिन उसके बाद कमरे को सैनिटाइज नहीं करवाया गया, बल्कि उसी कमरे में अन्य छात्राओं को बैठाया गया.

जिसके बाद से ही दोनों विद्यालय में परीक्षा देने पहुंच रहे विद्यार्थियों में भय बना हुआ है. साथ ही छात्र घबराहट के साथ परीक्षा देने को मजबूर नजर आ रहे है. वहीं, परीक्षा केंद्र अधीक्षक चण्डीदान ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग नहीं की जा रही है, ना ही विद्यालय और कमरे को सैनिटाइज करवाया गया है. पॉजिटिव छात्रा के साथ बैठी 2 छात्राओं को बुखार भी आ रहा है. जिसके बाद हमने विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवा दिया है. वहीं, गुरुवार की परीक्षा में तीनों विद्यार्थियों को नहीं बैठाया गया.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने स्कूल फीस माफी को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

कैसे करें कोरोना से अपना बचाव...

  1. बार-बार हाथ धोएं और बाहर से आने के बाद स्नान जरुर करें.
  2. घर पर रहे और सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करें.
  3. हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  4. अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें या डॉक्टर से संपर्क करें.
  5. अगर कोई खांस या छींक रहा है तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.
  6. अपनी आंखें, नाक या मुंह को बार-बार न छुएं.
  7. खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें और टिश्यू को डिस्पोज करें.
  8. अगर आपको बुखार, खांसी या फिर सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.