ETV Bharat / state

बाड़मेर : बालोतरा के कोविड केयर सेंटर में कार्यरत नर्सिंगकर्मी व गुजरात से आई महिला Corona पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 118

बाड़मेर के बालोतरा में शनिवार को दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 118 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी इस बात की जानकारी दी.

balotara corona news, barmer news
बालोतरा में दो कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:45 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी बालोतरा शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 118 हो गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी रोड़ पर रहने वाला नर्सिंगकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस कोरोना संक्रमित नर्सिंगकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. यह नर्सिंगकर्मी करीबन 15 दिन पहले कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत था. उसके बाद इसके सैंपल की जांच में यह नेगेटिव पाया गया था. वहीं, अब कुछ लक्षण मिलने पर जांच में यह नर्सिंगकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

वहीं, दूसरी मरीज नेहरू कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती है जो कि कोरोना संक्रमित पाई गई है. जानकारी के अनुसार युवती गुजरात से 8 जून को बालोतरा आई थी. युवती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नेहरू कॉलोनी पहुंच कर मौका मुआयना किया और युवती को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया. साथ ही नेहरू कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 118 हो गई है. जिनमें से 105 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. अब जिले में सिर्फ 13 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. इसके अलावा कोरोना से अब तक जिले में एक मौत हो चुकी है.

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी बालोतरा शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 118 हो गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी रोड़ पर रहने वाला नर्सिंगकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस कोरोना संक्रमित नर्सिंगकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. यह नर्सिंगकर्मी करीबन 15 दिन पहले कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत था. उसके बाद इसके सैंपल की जांच में यह नेगेटिव पाया गया था. वहीं, अब कुछ लक्षण मिलने पर जांच में यह नर्सिंगकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

वहीं, दूसरी मरीज नेहरू कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती है जो कि कोरोना संक्रमित पाई गई है. जानकारी के अनुसार युवती गुजरात से 8 जून को बालोतरा आई थी. युवती के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नेहरू कॉलोनी पहुंच कर मौका मुआयना किया और युवती को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया. साथ ही नेहरू कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 118 हो गई है. जिनमें से 105 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. अब जिले में सिर्फ 13 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. इसके अलावा कोरोना से अब तक जिले में एक मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.