बाड़मेर. देश-प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं. इसी बीच सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली और दुपहिया वाहनों को ठेलों पर रखकर रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि भाजपा जिस तरह झूठे वादे करके सत्ता में आई, उसके बाद से लगातार देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. देश में पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार आसमान को छू रहे हैं. इसके विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि देश में लगातार एक्साइज ड्यूटी के नाम पर डीजल और पेट्रोल के भाव बढ़ रहे हैं. देश में आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल सस्ता और डीजल महंगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार, महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर सत्ता में आई, लेकिन उनके वादे अब झूठे साबित हो रहे हैं. देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त है. जनता के साथ घोर अन्याय हो रहा है. जिसे लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन कर महंगाई को कम करने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के भाव को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. भाजपा झूठे वादे कर सत्ता में आई और अब वादे भूल गई है. जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल के भाव को लेकर सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें मांग की गई है कि महंगाई को कम कर जनता को राहत प्रदान की जाए.