बाड़मेर. जयपुर से आने के बाद ही कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन लगातार आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान कर रहे हैं. सोमवार को विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों से कोरोना से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर किए गए इंतजामों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सोमवार को विधायक मेवाराम जैन ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और नियंत्रक डॉ. आर के आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मसूरिया के साथ जिला अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
विधायक मेवाराम जैन ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया से राजकीय चिकित्सालय में कोरोना से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर किए गए इंतजामों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विधायक मेवाराम जैन ने अस्पताल में साफ-सफाई और समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही यहां आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करवाने के साथ एहतियात बरतने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बाड़मेर: पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा आमजन को उपलब्ध करवाई जा सके. इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुल्तान सिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.