बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त यानी गुरुवार को बाड़मेर दौरे पर रहेंगे. वे अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान गहलोत मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ वे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे.
सीएम गहलोत गुरुवार को मंगला फास्ट आयल की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम केयर्न आयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन, नंदी गौशाला का शिलान्यास एवं जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत कल गुरुवार को जयपुर से 10:30 बजे प्रस्थान करेंगे. सीएम 11:30 बजे उत्तरलाई हवाई पट्टी पहुंचेंगे. जहां से वे दोपहर 12:00 बजे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पहुंचकर मंगला फास्ट ऑयल की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे केयर्न आयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड की नवीन योजना उज्जवल का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें: चम्बल नदी का पानी छोड़ने से निचली बस्तियों में भरा पानी
मुख्यमंत्री गहलोत मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर 1:30 बजे नंदी गौशाला पहुंचेंगे. जहां वे नंदी गौशाला का शिलान्यास करेंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत 4:00 बजे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत 5:25 बजे उत्तरलाई हवाई पट्टी पहुंचेंगे. जहां से वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.