बाड़मेर. जिले के विष्णु कॉलोनी में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहा मजदूर हाईटेंशन बिजली की तारों की चपेट में आ गया. इससे मजदूर की मौत हो गई. बीते 24 घंटों से मृतक के परिजन आर्थिक मुआवजा और बिजली विभाग के लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. ऐसे में उनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार को परिजनों ने शव उठा लिया है.
पढ़ें- हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन
कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन बिजली की तारों की चपेट में आने से बैराज राम की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हुए थे. उनकी मांग थी कि परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के लापरवाही कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार को शव उठा लिया गया.
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले मे परिजन ने रिपोर्ट देकर बिजली विभाग के कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि अब शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
बता दें कि बाड़मेर में कई आवासीय कॉलोनियों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली के तार गुजर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बिजली के तार हटाने को लेकर कई बार शिकायत भी की, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे आए दिन लोगों को जान गंवाना पड़ रहा है.