बाड़मेर. जिले में 24 घंटे पहले एटीएस की टीम ने कुख्यात तस्कर चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू को शिव इलाके से लेकर बाड़मेर आ रही थी. इसी दौरान बीच में ही तस्कर को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया और उसे लेकर फरार हो गए. इसके बाद बाड़मेर पुलिस की ओर से इस मामले में 6 थानेदारों की स्पेशल टीम बनाई गई.
पुलिस की यह स्पेशल टीम पिछले 24 घंटे से लगातार बदमाश चंद्रप्रकाश और उसके परिवार सहित उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच 24 घंटे बाद बदमाश चंद्रप्रकाश ने सदर थाने में सरेंडर कर दिया. डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि तस्कर चंद्र प्रकाश से पूछताछ की जा रही है. महावीर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बाड़मेर में ATS टीम पर हमला, बदमाश चंदू के भाई समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि कानपुर कोर्ट के एक वारंट के कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एटीएस की टीम बाड़मेर जिले के शिव इलाके से गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर आ रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसे छुड़ा लिया. इस मामले में चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश पर करीब एक दर्जन राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में एनडीपीएस सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर चंदू बाड़मेर जिले के शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.