ETV Bharat / state

बाड़मेर में ATS टीम पर हमला, तस्कर चंदू ने 24 घंटे बाद किया सरेंडर...पूछताछ जारी - Attack on ATS team in Barmer

बाड़मेर जिले में बुधवार को एक तस्कर चंदू को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया और उसे लेकर फरार हो गए. घटना के 24 घंटे बाद फरार चंदू ने सदर थाना में सरेंडर कर दिया है. फिलहाल, तस्कर से पूछताछ जारी है.

Smuggler Chandu surrenders, Barmer ATS team attack latest news
तस्कर चंदू ने 24 घंटे बाद किया सरेंडर
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:47 PM IST

बाड़मेर. जिले में 24 घंटे पहले एटीएस की टीम ने कुख्यात तस्कर चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू को शिव इलाके से लेकर बाड़मेर आ रही थी. इसी दौरान बीच में ही तस्कर को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया और उसे लेकर फरार हो गए. इसके बाद बाड़मेर पुलिस की ओर से इस मामले में 6 थानेदारों की स्पेशल टीम बनाई गई.

तस्कर चंदू ने 24 घंटे बाद किया सरेंडर

पुलिस की यह स्पेशल टीम पिछले 24 घंटे से लगातार बदमाश चंद्रप्रकाश और उसके परिवार सहित उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच 24 घंटे बाद बदमाश चंद्रप्रकाश ने सदर थाने में सरेंडर कर दिया. डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि तस्कर चंद्र प्रकाश से पूछताछ की जा रही है. महावीर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- बाड़मेर में ATS टीम पर हमला, बदमाश चंदू के भाई समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि कानपुर कोर्ट के एक वारंट के कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एटीएस की टीम बाड़मेर जिले के शिव इलाके से गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर आ रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसे छुड़ा लिया. इस मामले में चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश पर करीब एक दर्जन राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में एनडीपीएस सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर चंदू बाड़मेर जिले के शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

बाड़मेर. जिले में 24 घंटे पहले एटीएस की टीम ने कुख्यात तस्कर चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू को शिव इलाके से लेकर बाड़मेर आ रही थी. इसी दौरान बीच में ही तस्कर को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया और उसे लेकर फरार हो गए. इसके बाद बाड़मेर पुलिस की ओर से इस मामले में 6 थानेदारों की स्पेशल टीम बनाई गई.

तस्कर चंदू ने 24 घंटे बाद किया सरेंडर

पुलिस की यह स्पेशल टीम पिछले 24 घंटे से लगातार बदमाश चंद्रप्रकाश और उसके परिवार सहित उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच 24 घंटे बाद बदमाश चंद्रप्रकाश ने सदर थाने में सरेंडर कर दिया. डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि तस्कर चंद्र प्रकाश से पूछताछ की जा रही है. महावीर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- बाड़मेर में ATS टीम पर हमला, बदमाश चंदू के भाई समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि कानपुर कोर्ट के एक वारंट के कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए एटीएस की टीम बाड़मेर जिले के शिव इलाके से गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर आ रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसे छुड़ा लिया. इस मामले में चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश पर करीब एक दर्जन राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में एनडीपीएस सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर चंदू बाड़मेर जिले के शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.