बाड़मेर. जिले में बुधवार को एक बदमाश को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया. मामले को लेकर गुरुवार को एटीएस की टीम ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें बदमाश चंदू के भाई दिनेश के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
एटीएस की की ओर से दी गई एफआईआर में कहा गया है कि हथियारों के दम पर बदमाश चंदू को बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर 4 गाड़ियों में भरकर आए और हथियारों के दम पर बदमाश चंदू को छुड़ाकर ले गए. इस मामले में पिछले 24 घंटों से पुलिस लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- बड़ी खबर : बाड़मेर में दिनदहाड़े ATS टीम पर हमला कर बदमाश को छुड़ा ले गए साथी
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को एटीएस शिव थाने के हिस्ट्रीशीटर चंदू को पंचायत समिति से उठाकर बाड़मेर जा रही थी. इस दौरान चंदू के समर्थकों ने एटीएस पर हमला कर चंदू को छुड़ा ले गए थे. इस मामले में एटीएस की ओर से चंदू के भाई सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने पूरे जोधपुर संभाग में पिछले 24 घंटे से नाकाबंदी कर रखी है. साथ ही हाईवे पर 2 हथियारबंद पुलिस को भी तैनात कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोर्ट के वारंट के वारंटी को पकड़ने के लिए एटीएस की टीम बाड़मेर जिले के शिव पंचायत समिति पहुंची थी. जहां पर एटीएस की टीम ने वारंटी और बदमाश चंदू को पकड़कर बाड़मेर ले आने की तैयारी में थी. इसी दौरान चंदू के समर्थकों ने एटीएस की गाड़ी का लगातार पीछा किया और ग्रामीण थाने से कुछ किलोमीटर पहले ही एटीएस की गाड़ी को रोककर हथियारों के बल पर चंदू को छुड़ा ले गए. उसके बाद से ही बाड़मेर पुलिस की कई टीम चंदू के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.