बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ललित के पवार द्वारा करियर गाइडिंग क्लास की शुरुआत की गयी. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुरुआत की गयी करियर क्लासेस की मेट्रो की तर्ज पर सुविधाओं से लैस है. वहीं, विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों के अनुभवों का काफी फायदा मिल सकेगा. वहीं उद्घाटन के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ललित के पवार ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में आज भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थी जयपुर दिल्ली जाते हैं. लेकिन, अब इस क्लास से मेट्रो की तकनीक और शिक्षण स्तर बाड़मेर में भी मिल सकेगा.
पढ़े- मेन रास्ते से नहीं ले जाने दिया दलित का शव, पुल पर लटकाकर ले गए... हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवाब
आयोजन में सांगाराम जांगिड़ ने क्लासेज को युवाओं को नया आयाम देने वाला बताया. इस संस्था के उद्घाटन समारोह में पूर्व अतिरिक्त निर्वाचन आयुक्त जोगाराम जांगिड़ और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ललित के पवार, प्रशासनिक अधिकारी शंकरलाल जांगिड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी, बाड़मेर डिप्टी विजय सिंह चारण, पद्म श्री नारायण सिंह मानकलाव समेत एक दर्जन से अधिक अतिथि उपस्थित रहें.