बाड़मेर. शहर में शुक्रवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2013 में जारी नर्स ग्रेड द्वितीय एवं भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करवाने की मांग अभ्यर्थियों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नियुक्ति दिलाने की मांग की.
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन के अनुसार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15 हजार 773 और एएनएम के 12 हजार 278 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था, लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को संदेश पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नरसिंह ग्रेड द्वितीय के 4 हजार 514 एवं एएनएम के 6 हजार 719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी.
वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहे पिछले लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और सरकार नेता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति के बैनर तले वंचित रहे अभ्यर्थियों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति दिलाने की मांग की है.
इस दौरान नर्सिंग अभ्यर्थियों ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15 हजार 773 और एएनएम के 12 हजार 278 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था, लेकिन उसके बाद सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा कि सरकार बन गई थी. जिस पर भाजपा ने इस भर्ती प्रक्रिया को संदेश पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नर्स ग्रेड द्वितीय के 4 हजार 514 और एएनएम के 6 हजार 719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी.
पढ़ेंः Special: कोरोना में कढ़ी कचौरी और दूसरे फास्ट फूड से मुंह फेर रहे हैं अजमेर के लोग
ऐसे में कई अभ्यर्थी वंचित रह गए हैं. इस भर्ती को पूरी कराने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हाल ही में कोरोना काल के समय में नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है. ऐसे में सरकार ने युटीबी के आधार पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की है. अगर सरकार वर्ष 2013 की भर्ती को पूरा करती तो हमें रोजगार भी मिल जाता, मगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि आज हमने विधायक और जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नर्सिंग भर्ती 2013 में काटे गए पदों को पुनः सूचित करते हुए भर्ती 2013 को पूर्ण पदों पर पूरा कर वंचित रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए, नहीं तो हम जयपुर और दिल्ली तक कूच करेंगे.