बाड़मेर. नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनना लगभग तय है वहीं चुनाव परिणामों के बाद से ही कांग्रेस में सभापति के नाम को लेकर कई नाम चर्चा में थे, लेकिन बुधवार देर रात कांग्रेस ने सभापति पद के लिए दिलीप माली उर्फ दीपक मालिक के नाम का ऐलान कर अन्य नामों के चर्चाओं को विराम दे दिया. जिसके बाद गुरुवार को दिलीप माली ने कांग्रेस से सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के सामने पेश किया.
कांग्रेस ने सभापति पद के लिए दिलीप माली उर्फ दीपक माली को अपना प्रत्याशी बनाया है गुरुवार को नगर परिषद में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और अपने समर्थकों के साथ दिलीप माली ने अपना नामांकन पत्र नगर निकाय रिटर्निंग ऑफिसर नीरज मिश्र के सामने पेश किया. वहीं बातचीत में दिलीप माली ने उन्होंने अपनी प्राथमिकता साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में काफी समय से पट्टों की समस्या है जिनका हल निकाला जाएगा.वहीं शहर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.
यह भी पढ़ें- यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को...
आपको बता दें कि बाड़मेर नगर परिषद में कुल 55 वार्ड है. जिनमें से 18 सीट भाजपा ,33 सीट कांग्रेस ओर 4 सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी है. कांग्रेस को निर्दलीय 4 पार्षद समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस को अपना प्रचंड बहुमत के चलते सभापति पद के लिए अपने प्रत्याशी के निर्विरोध होने की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस के सामने भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 10 से पार्षद बने एडवोकेट हरीश सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है.वहीं सोनी ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.